ETV Bharat / state

रांची: शहरी परिवहन के तहत महिलाओं के लिए गुलाबी रंग की 2 बसें आरक्षित, नगर आयुक्त ने की घोषणा - नगर निगम सभागार प्रदर्शनी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रांची नगर निगम सभागार प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फ्लिपकार्ट समर्थ योजना के तहत निर्मित और उत्पादित वस्तुओं को रखा गया था. इस मौके पर मेयर और डिप्टी मेयर ने लाभुकों को व्यक्तिगत और सामूहिक ऋण प्रदान किया.

Exhibition held in Ranchi Municipal Corporation Auditorium
रांची नगर निगम सभागार में प्रदर्शनी
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:32 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को रांची नगर निगम सभागार प्रदर्शनी लगाई गई. मेयर आशा लाकड़ा की अध्यक्षता में रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित और निगम से निबंधित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फ्लिपकार्ट समर्थ योजना के तहत निर्मित और उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई.

इसे भी पढे़ं: पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने महिलाओं की ट्रैफिकिंग पर जताई चिंता, महिला दिवस की दी शुभकामनाएं


कार्यक्रम में मौजूद मेयर आशा लाकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को इस प्रदर्शनी कार्य के लिए प्रोत्साहित किया. इस प्रदर्शनी में डे एनयूएलएम के अन्य घटक के तहत लाभुकों को व्यक्तिगत और सामूहिक ऋण प्रदान किया गया, साथ ही फुटपाथ विक्रेताओं को स्विगी से जोड़ने के लिए उन्हें एफएसएसएआई का फूड लाइसेंस भी प्रदान किया गया. इस दौरान नगर आयुक्त मुकेश कुमार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहरी परिवहन के तहत संचालित बसों में से सिर्फ महिलाओं के लिए 2 बसों को आरक्षित करने की घोषणा की. यह बसें गुलाबी रंग की होंगी.

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सोमवार को रांची नगर निगम सभागार प्रदर्शनी लगाई गई. मेयर आशा लाकड़ा की अध्यक्षता में रांची नगर निगम क्षेत्र में संचालित और निगम से निबंधित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा फ्लिपकार्ट समर्थ योजना के तहत निर्मित और उत्पादित वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित की गई.

इसे भी पढे़ं: पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव ने महिलाओं की ट्रैफिकिंग पर जताई चिंता, महिला दिवस की दी शुभकामनाएं


कार्यक्रम में मौजूद मेयर आशा लाकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को इस प्रदर्शनी कार्य के लिए प्रोत्साहित किया. इस प्रदर्शनी में डे एनयूएलएम के अन्य घटक के तहत लाभुकों को व्यक्तिगत और सामूहिक ऋण प्रदान किया गया, साथ ही फुटपाथ विक्रेताओं को स्विगी से जोड़ने के लिए उन्हें एफएसएसएआई का फूड लाइसेंस भी प्रदान किया गया. इस दौरान नगर आयुक्त मुकेश कुमार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहरी परिवहन के तहत संचालित बसों में से सिर्फ महिलाओं के लिए 2 बसों को आरक्षित करने की घोषणा की. यह बसें गुलाबी रंग की होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.