ETV Bharat / state

Excise Department Action in Ranchi: रांची में अवैध शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

झारखंड में अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसको लेकर जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में रांची में अवैध शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए हैं. इनके पास से करीब 15 लाख के कीमत की अवैध शराब बरामद की गयी (Ranchi recovered illegal liquor worth 15 lakhs) है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Excise department action in Ranchi recovered illegal liquor worth 15 lakhs
रांची में अवैध शराब के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 2:14 PM IST

विनोद रवानी, सहायक उत्पाद आयुक्त

रांचीः अरुणाचल प्रदेश जाने वाली सस्ती शराब को महंगे बोतलों में भर कर रांची और झारखंड में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रांची पुलिस और जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई में ये खुलासा हुआ है. इस संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को दबोचा है. इनके पास 15 लाख मूल्य की अवैध शराब को भी बरामद किया गया (Ranchi recovered illegal liquor worth 15 lakhs) है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड से बियर लेकर चला, बिहार से पहले छिपाने का तरीका ढूंढा, जैकेट खोला तो..



हाल के दिनों में प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई (Excise department action in Ranchi) की जा रही है. ये गिरोह शराब के अवैध कारोबार के जरिए राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले माफिया और आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. बुधवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

शिकंजे में धंधेबाजः इस छापेमारी में मिली सफलता में ना सिर्फ शराब मंगाने वाले माफिया बल्कि शराब के सप्ल्यार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रफीश जो कांके रोड का रहने वाला है. वहीं कोलकाता का रहने वाला आरिफ भी इसमें शामिल है, इसके अलावा रफिश का ड्राइवर शमशाद अंसारी भी इस धंधे में बराबर का भागीदार है. पुलिस पूरे मामले में उनसे पूछताछ कर रही है और इस कारोबार को लेकर जानकारी जमा कर रही है.

अरुणाचल भेजी जाने वाली शराब की करते थे रि-बोटलिंगः इस गिरोह के शिकंजे में आने से जो नई जानकारी सामने आ रही है, इसके मुताबिक ये गिरोह अरुणाचल प्रदेश के लिए जाने वाले सस्ती शराब को रांची में उतार लिया करते थे. इसके बाद इनकी फिर से बोटलिंग करके झारखंड के कई जिलों में सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं ये अपराधी शराबबंदी वाले राज्य बिहार में चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब की तस्करी किया करते थे और लाखों का मुनाफा कमाते थे. इस मामले में उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त विनोद रवानी ने बताया कि फिलहाल मामले में और जांच की जा रही है जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले इस गिरोह की करतूत की वजह से सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था.

विनोद रवानी, सहायक उत्पाद आयुक्त

रांचीः अरुणाचल प्रदेश जाने वाली सस्ती शराब को महंगे बोतलों में भर कर रांची और झारखंड में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. रांची पुलिस और जिला उत्पाद विभाग की कार्रवाई में ये खुलासा हुआ है. इस संयुक्त कार्रवाई में 3 आरोपियों को दबोचा है. इनके पास 15 लाख मूल्य की अवैध शराब को भी बरामद किया गया (Ranchi recovered illegal liquor worth 15 lakhs) है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड से बियर लेकर चला, बिहार से पहले छिपाने का तरीका ढूंढा, जैकेट खोला तो..



हाल के दिनों में प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई (Excise department action in Ranchi) की जा रही है. ये गिरोह शराब के अवैध कारोबार के जरिए राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगाने वाले माफिया और आपराधिक गिरोह पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है. बुधवार देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर जिला उत्पाद विभाग और रांची पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

शिकंजे में धंधेबाजः इस छापेमारी में मिली सफलता में ना सिर्फ शराब मंगाने वाले माफिया बल्कि शराब के सप्ल्यार को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में रफीश जो कांके रोड का रहने वाला है. वहीं कोलकाता का रहने वाला आरिफ भी इसमें शामिल है, इसके अलावा रफिश का ड्राइवर शमशाद अंसारी भी इस धंधे में बराबर का भागीदार है. पुलिस पूरे मामले में उनसे पूछताछ कर रही है और इस कारोबार को लेकर जानकारी जमा कर रही है.

अरुणाचल भेजी जाने वाली शराब की करते थे रि-बोटलिंगः इस गिरोह के शिकंजे में आने से जो नई जानकारी सामने आ रही है, इसके मुताबिक ये गिरोह अरुणाचल प्रदेश के लिए जाने वाले सस्ती शराब को रांची में उतार लिया करते थे. इसके बाद इनकी फिर से बोटलिंग करके झारखंड के कई जिलों में सप्लाई करते थे. इतना ही नहीं ये अपराधी शराबबंदी वाले राज्य बिहार में चोरी छिपे अवैध तरीके से शराब की तस्करी किया करते थे और लाखों का मुनाफा कमाते थे. इस मामले में उत्पाद विभाग के सहायक उत्पाद आयुक्त विनोद रवानी ने बताया कि फिलहाल मामले में और जांच की जा रही है जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले इस गिरोह की करतूत की वजह से सरकार को राजस्व का काफी नुकसान हो रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.