रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से नगर विकास विभाग में 63 असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति को लेकर आवेदन मांगे गए थे. यह परीक्षा 9 से 11 अप्रैल तक दो पलियों में आयोजित होगी. इसकी तैयारी जेपीएससी की ओर से की जा रही है. इस पद के लिए आए आवेदनों में से 18,522 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं.
ये भी पढ़ें- सिमडेगा में कई हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, नेशनल जूनियर हॉकी चैंपियनशिप स्थगित
18,522 आवेदन रद्द
नगर विकास विभाग के लिए असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्त किए जा रहे हैं. JPSC की ओर से मांगे गए आवेदन के तहत 26,909 आवेदन आए थे, जिसमें 18,522 आवेदन को रद्द कर दिया गया है. केवल 8387 आवेदन ही सही पाए गए हैं. असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी की ओर से 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक 2 पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बता दें कि 25 परीक्षा केंद्र पर ये परीक्षाएं आयोजित होंगी. JPSC के वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी JPSC की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाना अनिवार्य किया गया है.
मापदंड पूरा नहीं करने वाले आवेदन रिजेक्ट
सबसे अहम बात ये है कि जो नगर विकास विभाग की ओर से अभ्यर्थियों को मापदंड दिए गए थे, उसे जिसने पूरा नहीं किया है. उनका आवेदन रद्द किया गया है. नगर विकास विभाग के तहत इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट इंजीनियर के 6 पदों के लिए 602 आवेदन सही हैं, जबकि 1666 आवेदन रद्द हुए हैं. ऐसे ही कई स्ट्रीम के सैकड़ों आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. इस परीक्षा को लेकर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं. अभ्यर्थियों के लिए कई गाइडलाइन जारी किये गए हैं.