भोपाल। CBSE 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू होने वाले हैं. ये एक ऐसा समय होता है, जब छात्र सबसे ज्यादा टेंशन में रहते हैं. बच्चे ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल करना चाहते हैं. पढ़ाई, करियर और पैरेंट्स की अपेक्षाओं की वजह से इतने दबाव में होते हैं कि उन्हें आगे का रास्ता दिखाई नहीं देता. इसी वजह से वो कई बार सुसाइड का रास्ता चुन लेते हैं.
ये भी देखें- CM हेमंत सोरेन की पत्नी 'कल्पना सोरेन' से ईटीवी भारत की बातचीत, परीक्षार्थियों को दिए कई महत्वपूर्ण टिप्स
देश में हर घंटे एक छात्र मौत को गले लगाता है. ये आंकड़ा केंद्र सरकार द्वारा राज्यसभा में दिए गए एक प्रश्न के जवाब में सामने आया है. 2018 में राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि...
- साल 2014-16 के बीच 26,476 छात्रों ने सुसाइड किया
- 2016 में 9,474, साल 2015 में 8,934 छात्रों ने जान दी
- जबकि 2014 में 8,068 छात्रों ने आत्महत्या की
- 2016 में देशभर में 9,474 छात्रों ने आत्महत्या की
- यानी प्रति 55 मिनट एक छात्र खुद को खत्म कर रहा है.
- सबसे ज्यादा एमपी में छात्र जिंदगी से हार मान रहे हैं.
- यहां लगातार 3 साल में 2,658 स्टूडेंट्स ने सुसाइड किया
विद्यार्थियों पर पड़ने वाला तीन तरह का दबाव उन्हें आत्महत्या की तरफ ले जा रहा है. कि अगर सफल नहीं हुए तो मित्र मंडली क्या कहेगी, अभिभावक क्या सोचेंगे और करियर तो बीच में ही रह गया. इस बात से पैदा होने वाला तनाव रोजाना औसतन 26 छात्रों की जान ले रहा है. 2007 से 2016 के बीच भारत में लगभग 75,000 छात्रों ने आत्महत्या की.