ETV Bharat / state

रेलवे एग्जाम को देखते हुए चलाई जा रही है परीक्षा स्पेशल ट्रेन, 7 मई को हटिया से करेगी प्रस्थान - Indian Railway Latest News in Hindi

रेलवे बोर्ड परीक्षाओं (Railway Board Exams) को देखते हुए रांची रेल मंडल की ओर से हटिया-चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन चलाई जा रही है.

Exam special train
Exam special train
author img

By

Published : May 6, 2022, 11:42 AM IST

रांची: रेलवे बोर्ड की परीक्षाओं (Railway Board Exams) के मद्देनजर रांची रेल मंडल की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. हटिया से चिराला के लिए शनिवार, 7 मई को इस ट्रेन की एक ट्रिप हटिया से प्रस्थान करेगी. परीक्षार्थियों की समस्याओं को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसे लेकर रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) की ओर से भी सूचना जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Good News: दो सालों से बंद टाटा-इतवारी ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी, अब पैसेंजर नहीं एक्सप्रेस बनकर चलेगी

हटिया से चिराला: ट्रेन संख्या 08615 हटिया-चिराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई 2022, शनिवार को (केवल 01 ट्रिप), हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का हटिया से प्रस्थान रात 11:55 बजे होगा और राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधारोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलमरोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए 9 मई 2022 (सोमवार) को सुबह 06:15 बजे चिराला आगमन होगा.

चिराला से हटिया: ट्रेन संख्या 08616 चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई 2022 मंगलवार को (केवल 01 ट्रिप), चिराला से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का चिराला से प्रस्थान रात 9:30 बजे होगा और विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुबनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई 2022 (गुरुवार) को सुबह 05:00 बजे हटिया आगमन होगा.


रेल मंत्रालय की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया-चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 6 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 5 कोच यानी कुल 23 कोच होंगे.

रांची: रेलवे बोर्ड की परीक्षाओं (Railway Board Exams) के मद्देनजर रांची रेल मंडल की ओर से परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. हटिया से चिराला के लिए शनिवार, 7 मई को इस ट्रेन की एक ट्रिप हटिया से प्रस्थान करेगी. परीक्षार्थियों की समस्याओं को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. इसे लेकर रांची रेल मंडल (Ranchi Rail Division) की ओर से भी सूचना जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें: Good News: दो सालों से बंद टाटा-इतवारी ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी, अब पैसेंजर नहीं एक्सप्रेस बनकर चलेगी

हटिया से चिराला: ट्रेन संख्या 08615 हटिया-चिराला रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 7 मई 2022, शनिवार को (केवल 01 ट्रिप), हटिया से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का हटिया से प्रस्थान रात 11:55 बजे होगा और राउरकेला, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सिटी, ढ़ेंकानाल, कटक, भुबनेश्वर, खोरधारोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलमरोड, विजयनगरम, विशाखपट्टणम, राजमंड्री एवं विजयवाड़ा होते हुए 9 मई 2022 (सोमवार) को सुबह 06:15 बजे चिराला आगमन होगा.

चिराला से हटिया: ट्रेन संख्या 08616 चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 10 मई 2022 मंगलवार को (केवल 01 ट्रिप), चिराला से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का चिराला से प्रस्थान रात 9:30 बजे होगा और विजयवाड़ा, राजमंड्री, विशाखपट्टणम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड, पलासा, ब्रहमपुर, खोरधा रोड, भुबनेश्वर, कटक, ढ़ेंकानाल, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा एवं राउरकेला होते हुए 12 मई 2022 (गुरुवार) को सुबह 05:00 बजे हटिया आगमन होगा.


रेल मंत्रालय की ओर से यह सुनिश्चित किया गया है कि रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08615/08616 हटिया-चिराला-हटिया रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य श्रेणी के 5 कोच, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 6 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 5 कोच और वातानुकूलित 3-टियर के 5 कोच यानी कुल 23 कोच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.