रांची: जिले के तहत पड़ने वाले 2 विधानसभा क्षेत्र मांडर और तमाड़ में शनिवार को मतदान संपन्न हुआ. जिसके बाद मतदान कार्य में उपयोग में लाए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पंडरा कृषि बाजार स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में लाया गया.
वोटिंग समाप्त होने के बाद मतदानकर्मियों ने ईवीएम और वीवीपैट को पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम में जमा किया, जहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:- बहुमत की ओर बढ़ रही है भाजपा, अपने दम पर बनाएगी झारखंड में सरकारः राजीव प्रताप रूडी
तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के 303 मतदान केंद्र और मांडर विधानसभा क्षेत्र के 429 मतदान केंद्रों से ईवीएम और वीवीपैट को स्ट्रॉन्ग रूम में लाया गया है, जहां 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी.