रांची: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया, जिसके बाद उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को सुना. पार्टी के सोशल मीडिया और आईटी टीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बड़े स्क्रीन पर पीएम के भाषण को सुनने की व्यवस्था की थी.
कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन और आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान की छत्र छाया और प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में भारत का लोकतंत्र और मजबूत हुआ है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में देश हित ही सर्वोपरि है, इसके सभी अनुच्छेद और धाराएं इसी केंद्र बिंदु के चारों ओर घूमती है, इस मूलभावना में ही सभी समस्याओं का समाधान है. उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि कैसे कुछ सरकारों ने अपने निजी हित में भारतीय संविधान की मूलभावना और लोकतांत्रिक मूल्यों पर कुठाराघात किया है.
इसे भी पढे़ं:- लालू ऑडियो विवाद: BJP बोली-स्वतंत्र जांच एजेंसी उच्चस्तरीय जांच करे, लालू को होटवार जेल भेजा जाए
आदित्य साहू ने कहा कि आज नई पीढ़ी को संविधान की महत्ता और इसकी विशेषताओं से परिचित कराना जरूरी है, आज अधिकार की चर्चा में कर्तव्य बोध का लोप होते जा रहा है, जबकि कर्तव्य पालन के साथ ही अधिकारों की सुरक्षा हो जाती है.