रांचीः अरगोड़ा थाने में एक इवेंट कंपनी के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने अपने ही पार्टनर पर 50 लाख रुपये लूटने का आरोप लगाया है. इस मामले में संजीव कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-लैक्मे फैशन वीक में प्रदर्शित होंगे झारखंड के कोकून उत्पाद, पूरे विश्व में बजेगा इसका डंका
क्या है मामला
संजीव ने प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि यशवंत कुमार सत्यार्थी ने उनके बिल से संबंधित निकासी के 50 लाख रुपये लूट लिए. इस मामले में पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है. पुलिस के अनुसार संजीव कुमार द्वारा अपने ही पार्टनर पर लूट का आरोप लगाया गया है. छानबीन में यह पता चला है कि इवेंट की बिल से संबंधित विवाद यशवंत सत्यार्थी से पूर्व में भी चलता आ रहा है. इस बीच साथ किए गए काम से संबंधित बिल का भगुतान होने के बाद यशवंत लाल सत्यार्थी ने पैसे ले लिया. इस पर पार्टनर ने लूट की शिकायत अरगोड़ा थाने में दी.
लंबे समय से चल रहा विवाद
पुलिस के अनुसार संजीव कुमार सिंह और यशवंत कुमार सत्यार्थी के बीच लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. दोनो संयुक्त रूप से इवेंट मैनेजमेंट का काम करते थे. दोनों के बीच लेनदेन का विवाद हुआ था. इसे सुलझाने की काेशिश की गई थी, लेकिन विवाद नहीं सुलझ पाया. इसबीच बिला का भुगतान होने के बाद मामला थाने पहुंच गया.
जांच जारी
अरगोड़ा पुलिस के अनुसार जिस जगह संजीव ने लूट की वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है, वहां के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. अभी तक लूटपाट के कोई भी सबूत हाथ नहीं लगे हैं, इसके बावजूद पुलिस दर्ज एफआईआर के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.