ETV Bharat / state

ETV BHARAT की पड़ताल: रांची के सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम - दसवीं और बारहवीं की परीक्षा

झारखंड में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. सीबीएसई की ओर से भी परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है. राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों को 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोला गया है, लेकिन बहुत कम बच्चे स्कूल पहुंच रहे हैं.

ETV bharat team investigation schools in ranchi
स्कूलों में बच्चों की संख्या कम
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:28 PM IST

रांची: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने एक तरफ जहां परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है, वहीं सीबीएसई की ओर से भी परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है. परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों को 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोला गया है, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति इन स्कूलों में काफी कम दर्ज की जा रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची के कई स्कूलों की पड़ताल की है.

देखें पूरी रिपोर्ट
कोरोना महामारी के मद्देनजर 9 महीने से अधिक समय से राज्य के सरकारी और निजी स्कूल बंद बंद थे. हालांकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के बाद निजी और सरकारी स्कूलों को खोला गया है. एक तरफ जहां निजी स्कूलों की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रैक्टिकल क्लास संचालित की जा रही है, तो महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत सीनियर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल भी संचालित हो रहे हैं. 22 दिसंबर से सभी सरकारी स्कूलों को खोला गया है, जबकि 4 जनवरी से राज्य के अधिकतर निजी स्कूल खोले गए हैं.



सभी सरकारी स्कूल हो रहे हैं संचालित
रांची के सभी 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं. सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले अधिकतर निजी स्कूल भी खोल दिए गए हैं. इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति फिलहाल कम है. व्यवस्था को बहाल करने में स्कूल प्रबंधकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. बच्चे शिक्षकों के दिए जा रहे निर्देशों का समुचित तरीके से पालन कर रहे हैं. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही कक्षा में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बैठाया जा रहा है. कक्षा में भी मास्क अनिवार्य है.



25 से 30 फीसदी बच्चों की उपस्थिति
ईटीवी भारत की टीम ने जब विभिन्न स्कूलों में जाकर पड़ताल की तब पता चला की स्कूल खुले होने के बावजूद विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है. 25 से 30 फीसद विद्यार्थी ही फिलहाल स्कूल आ रहे हैं और इसके कई कारण हैं. कुछ बच्चों को स्कूल आने की अनुमति अभिभावकों की ओर से फिलहाल नहीं है, तो दूसरी ओर दूरदराज के बच्चे सरकारी स्कूलों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. कुछ बच्चों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो पता चला ऑटो भाड़ा ज्यादा वसूला जा रहा है, इस वजह से भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऑटो भाड़ा कम करने की मांग इन विद्यार्थियों ने सीधे सरकार से की है. कई समस्याओं के कारण फिलहाल बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में कम ही दिख रही है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड आर्म्ड फोर्स का 141वां स्थापना दिवस, गोरखा जवानों की वीरता को किया गया याद


बच्चों के सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल
ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्कूल प्रबंधकों से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ेगी और मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे. शिक्षकों की ओर से लगातार उन्हें परीक्षा संबंधित परामर्श दिए जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों की ओर से बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

रांची: दसवीं और बारहवीं की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने एक तरफ जहां परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है, वहीं सीबीएसई की ओर से भी परीक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही है. परीक्षाओं के मद्देनजर राज्य के निजी और सरकारी स्कूलों को 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खोला गया है, लेकिन विद्यार्थियों की उपस्थिति इन स्कूलों में काफी कम दर्ज की जा रही है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रांची के कई स्कूलों की पड़ताल की है.

देखें पूरी रिपोर्ट
कोरोना महामारी के मद्देनजर 9 महीने से अधिक समय से राज्य के सरकारी और निजी स्कूल बंद बंद थे. हालांकि 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के आदेश के बाद निजी और सरकारी स्कूलों को खोला गया है. एक तरफ जहां निजी स्कूलों की ओर से 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रैक्टिकल क्लास संचालित की जा रही है, तो महामारी के मद्देनजर जारी गाइडलाइन के तहत सीनियर बच्चों के लिए सरकारी स्कूल भी संचालित हो रहे हैं. 22 दिसंबर से सभी सरकारी स्कूलों को खोला गया है, जबकि 4 जनवरी से राज्य के अधिकतर निजी स्कूल खोले गए हैं.



सभी सरकारी स्कूल हो रहे हैं संचालित
रांची के सभी 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सरकारी स्कूल संचालित हो रहे हैं. सीबीएसई पैटर्न पढ़ाने वाले अधिकतर निजी स्कूल भी खोल दिए गए हैं. इन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति फिलहाल कम है. व्यवस्था को बहाल करने में स्कूल प्रबंधकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. बच्चे शिक्षकों के दिए जा रहे निर्देशों का समुचित तरीके से पालन कर रहे हैं. कोविड-19 के गाइडलाइन के तहत ही कक्षा में बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए बैठाया जा रहा है. कक्षा में भी मास्क अनिवार्य है.



25 से 30 फीसदी बच्चों की उपस्थिति
ईटीवी भारत की टीम ने जब विभिन्न स्कूलों में जाकर पड़ताल की तब पता चला की स्कूल खुले होने के बावजूद विद्यार्थियों की उपस्थिति कम दर्ज की जा रही है. 25 से 30 फीसद विद्यार्थी ही फिलहाल स्कूल आ रहे हैं और इसके कई कारण हैं. कुछ बच्चों को स्कूल आने की अनुमति अभिभावकों की ओर से फिलहाल नहीं है, तो दूसरी ओर दूरदराज के बच्चे सरकारी स्कूलों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. कुछ बच्चों से जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने बात की तो पता चला ऑटो भाड़ा ज्यादा वसूला जा रहा है, इस वजह से भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. ऑटो भाड़ा कम करने की मांग इन विद्यार्थियों ने सीधे सरकार से की है. कई समस्याओं के कारण फिलहाल बच्चों की उपस्थिति स्कूलों में कम ही दिख रही है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड आर्म्ड फोर्स का 141वां स्थापना दिवस, गोरखा जवानों की वीरता को किया गया याद


बच्चों के सुरक्षा का रखा जा रहा ख्याल
ईटीवी भारत के संवाददाता ने स्कूल प्रबंधकों से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे बच्चों की संख्या बढ़ेगी और मैट्रिक इंटर परीक्षा की तैयारी में जुटेंगे. शिक्षकों की ओर से लगातार उन्हें परीक्षा संबंधित परामर्श दिए जा रहे हैं. स्कूल प्रबंधकों की ओर से बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.