रांची: झारखंड में 30 नवंबर से विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी जीत के लिए लगातार दौरे पर हैं, लोगों को बीच जा-जाकर उनसे लोकलुभावन वादे कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच सबसे सबसे जरूरी है कि मतदाता अपने मत के अधिकार को पहचानें. वे अपने वोट के मुल्य को समझें, वोट के प्रति जागरूक हों. मतदाताओं को उनके इसी अधिकार से रूबरू कराने के लिए ईटीवी भारत ने मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया है.
कलाकारों ने लोगों को किया जागरूक
ईटीवी भारत के पहल मतदाता जागरूकता अभियान को लोगों का भी जोर -शोर से समर्थन मिल रहा है. इस अभियान को लेकर ईटीवी भारत की टीम शहर के स्कूल- कॉलेज और विभिन्न वर्ग के मतदाताओं के बीच पहुंच रही है ताकि लोग अपने वोट की कीमत जान सके और ईमानदार जनप्रतिनिधि को लेकर मतदान करें. इसी के तहत कलाकारों ने भारत की इस मुहिम का समर्थन करते हुए आम मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: विशेष पुलिस पर्यवेक्षक एमके दास पहुंचे रांची, नक्सली चुनौतियों की करेंगे समीक्षा
पहचानें वोट का मूल्य
ईटीवी भारत से बात करते हुए कलाकारों ने कहा है कि एक वोट से भी किसी की हार-जीत सुनिश्चित होती है, इसलिए सभी मतदाता को वोट जरूर देना चाहिए. मतदाता को मतदान केंद्रों तक जरूर जाना चाहिए ताकि राष्ट्र निर्माण के लिए एक सही और अपने मनपसंद जनप्रतिनिधि का वे चुनाव कर सके. सभी कलाकारों ने जहां ईटीवी भारत की मुहिम को समर्थन देते हुए चुनाव में मतदान के लिए प्रेरित किया, वहीं ईटीवी भारत की मुहिम को समर्थन भी दिया.