ETV Bharat / state

झारखंड में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी जेडीयू, प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने ईटीवी भारत से बताई क्या होगी रणनीति? - राजनीतिक जमीन

झारखंड बनने के बाद से ही जेडीयू झारखंड (Jharkhand JDU) में राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी हुई है. लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. पार्टी ने राज्य के लोगों के दिलों में जगह बनाने के लिए एक बार फिर से संगठन का विस्तार किया है. जिसमें अधिकतर पदाधिकारी झारखंड के ही रहने वाले हैं.

ETV Bharat
खीरू महतो से खास बातचीत
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 5:43 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 6:49 PM IST

रांची: जेडीयू झारखंड में राजनीतिक पृष्ठभूमि को तैयार करने के लिए वर्षों से जुटी है. लेकिन अभी तक पार्टी को सफलता हाथ नहीं लग पाई है. पार्टी को लेकर झारखंड के लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि यह बिहार की पार्टी है, जो झारखंड के लोगों की समस्या को नहीं समझ सकती. झारखंड जेडीयू (Jharkhand JDU) ने एक बार फिर से संगठन का विस्तार किया है. जिसमें यह ध्यान रखा गया है कि संगठन में ज्यादातर पदाधिकारी झारखंड राज्य से ताल्लुक रखते हों.

इसे भी पढे़ं: नीतीश का हेमंत को जवाब, 'राजनैतिक लाभ के लिए ऐसी बोली ठीक नहीं'

झारखंड के जनमानस के बीच जनाधार बढ़ाने के लिए जेडीयू आलाकमान ने पूर्व विधायक और राज्य के वरिष्ठ नेता खीरू महतो को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद खीरू महतो राज्य के सभी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और बैठक कर सभी को नई कमिटी के गठन के बाद की जिम्मेदारी भी दे रहे हैं. खीरू महतो से कई मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी बातों को रखा.

खीरू महतो से खास बातचीत

आदिवासियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान: खीरू महतो


ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान खीरू महतो ने कहा कि वह पहले भी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी को किस तरह राज्य में शिखर तक पहुंचाना है इसका अनुभव उनके पास है. इसीलिए उन्हें पार्टी को जनमानस तक पहुंचाने में कोई समस्या नहीं होगी. फिलहाल वो सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि शहर से लेकर गांव तक पार्टी का प्रचार प्रसार हो सके. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. इसीलिए उन्होंने आदिवासियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया है. जैसे सरना धर्म कोड, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले अंतिम लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग


जनसंख्या नियंत्रण और जातिगत जनगणना पर खीरू महतो की राय


खीरू महतो ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और जातिगत जनगणना को लेकर कानून से ज्यादा जरूरी है कि लोगों के बीच जागृति लाई जाए, ताकि लोग खुद से यह समझ सकें की जनसंख्या नियंत्रण क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में भी जेडीयू लोगों के बीच सक्रिय रहेगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान तैयार किया जा सके.

रांची: जेडीयू झारखंड में राजनीतिक पृष्ठभूमि को तैयार करने के लिए वर्षों से जुटी है. लेकिन अभी तक पार्टी को सफलता हाथ नहीं लग पाई है. पार्टी को लेकर झारखंड के लोगों में यह धारणा बनी हुई है कि यह बिहार की पार्टी है, जो झारखंड के लोगों की समस्या को नहीं समझ सकती. झारखंड जेडीयू (Jharkhand JDU) ने एक बार फिर से संगठन का विस्तार किया है. जिसमें यह ध्यान रखा गया है कि संगठन में ज्यादातर पदाधिकारी झारखंड राज्य से ताल्लुक रखते हों.

इसे भी पढे़ं: नीतीश का हेमंत को जवाब, 'राजनैतिक लाभ के लिए ऐसी बोली ठीक नहीं'

झारखंड के जनमानस के बीच जनाधार बढ़ाने के लिए जेडीयू आलाकमान ने पूर्व विधायक और राज्य के वरिष्ठ नेता खीरू महतो को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के बाद खीरू महतो राज्य के सभी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और बैठक कर सभी को नई कमिटी के गठन के बाद की जिम्मेदारी भी दे रहे हैं. खीरू महतो से कई मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की. जिसमें उन्होंने बेबाकी से अपनी बातों को रखा.

खीरू महतो से खास बातचीत

आदिवासियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान: खीरू महतो


ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान खीरू महतो ने कहा कि वह पहले भी जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और पार्टी को किस तरह राज्य में शिखर तक पहुंचाना है इसका अनुभव उनके पास है. इसीलिए उन्हें पार्टी को जनमानस तक पहुंचाने में कोई समस्या नहीं होगी. फिलहाल वो सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं, ताकि शहर से लेकर गांव तक पार्टी का प्रचार प्रसार हो सके. वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड एक आदिवासी बहुल राज्य है. इसीलिए उन्होंने आदिवासियों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया है. जैसे सरना धर्म कोड, विस्थापितों की समस्याओं का समाधान और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले अंतिम लोगों तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाना उनका लक्ष्य है.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग


जनसंख्या नियंत्रण और जातिगत जनगणना पर खीरू महतो की राय


खीरू महतो ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण और जातिगत जनगणना को लेकर कानून से ज्यादा जरूरी है कि लोगों के बीच जागृति लाई जाए, ताकि लोग खुद से यह समझ सकें की जनसंख्या नियंत्रण क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में भी जेडीयू लोगों के बीच सक्रिय रहेगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मैदान तैयार किया जा सके.

Last Updated : Sep 21, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.