ETV Bharat / state

एक सीट पर शिबू सोरेन तो दूसरी पर दीपक प्रकाश की जीत तय- हरिनारायण सिंह

झारखंड में 19 जून को राज्यसभा की दो सीटों के लिए वोटिंग होनी है. इस रण में तीन प्रत्याशी जेएमएम के शिबू सोरेन, भाजपा के दीपक प्रकाश और कांग्रेस के शहजादा अनवर हैं. इसी चुनाव के संबंध में ईटीवी भारत के सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह से बातचीत की.

ईटीवी भारत से हरिनारायण सिंह की खास बातचीत
हरिनारायण सिंह
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:02 PM IST

रांचीः 19 जून को राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. चुनावी मैदान में अब 3 प्रत्याशी है. अब सवाल है कि संख्या बल किसके पक्ष में है. किसी भी प्रत्याशी को जीत दर्ज करने के लिए 27 वोट की जरूरत है. आंकड़ों के लिहाज से झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय है. दूसरी सीट के लिए भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है तो झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस ने शहजादा अनवर पर अपना दांव खेला है.

देखें खास बातचीत

और पढ़ें- चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद

अब सवाल है की दूसरी सीट पर जीत का समीकरण किसके पक्ष में जाता दिख रहा है. सवाल यह भी है कि कांग्रेस ने क्या सोचकर संख्या बल नहीं होने के बावजूद शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया. एक और अहम सवाल यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात क्यों की. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह से चर्चा की. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से और तार्किक तरीके से जवाब दिया, चुकी झारखंड में पूर्व में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के अलावा अंकगणित को बनते बिगड़ते देखा गया है. लिहाजा इस चुनाव में इस संभावना पर भी बात की गई. वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के मुताबिक दूसरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत साफ नजर आ रही है. क्योंकि आंकड़ों का खेल करना होता तो कांग्रेस की तरफ से काफी कुछ दिखता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिहाज से शहजादा अनवर को मैदान में उतारा है क्योंकि इसकी पटकथा 2019 के चुनाव के वक्त संथाल में ही लिख दी गई थी.

रांचीः 19 जून को राज्यसभा की 2 सीटों के लिए वोटिंग होनी है. चुनावी मैदान में अब 3 प्रत्याशी है. अब सवाल है कि संख्या बल किसके पक्ष में है. किसी भी प्रत्याशी को जीत दर्ज करने के लिए 27 वोट की जरूरत है. आंकड़ों के लिहाज से झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय है. दूसरी सीट के लिए भाजपा ने अपने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को मैदान में उतारा है तो झारखंड सरकार में शामिल कांग्रेस ने शहजादा अनवर पर अपना दांव खेला है.

देखें खास बातचीत

और पढ़ें- चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद

अब सवाल है की दूसरी सीट पर जीत का समीकरण किसके पक्ष में जाता दिख रहा है. सवाल यह भी है कि कांग्रेस ने क्या सोचकर संख्या बल नहीं होने के बावजूद शहजादा अनवर को प्रत्याशी बनाया. एक और अहम सवाल यह है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात क्यों की. इन सवालों को लेकर ईटीवी भारत के वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार सिंह ने झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह से चर्चा की. उन्होंने हर सवाल का बेबाकी से और तार्किक तरीके से जवाब दिया, चुकी झारखंड में पूर्व में हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग के अलावा अंकगणित को बनते बिगड़ते देखा गया है. लिहाजा इस चुनाव में इस संभावना पर भी बात की गई. वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के मुताबिक दूसरी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत साफ नजर आ रही है. क्योंकि आंकड़ों का खेल करना होता तो कांग्रेस की तरफ से काफी कुछ दिखता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिहाज से शहजादा अनवर को मैदान में उतारा है क्योंकि इसकी पटकथा 2019 के चुनाव के वक्त संथाल में ही लिख दी गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.