रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं के बीच जा-जाकर अपना प्रचार-प्रसार कर रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संगठन मतदाताओं को जागरूक करने की मुहिम में जुड़ गए हैं. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईटीवी भारत भी अपनी भागीदारी निभाते हुए युवा कवियों को अपनी बात रखने के लिए मंच दे रहा है.
ये भी पढ़ें: आजसू का बढ़ता कुनबा, जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया समेत कई नेताओं ने थामा पार्टी का दामन
नए कलाकार कर रहे हैं जागरूक
ईटीवी भारत ने अपनी मुहिम से जोड़ा है वैसे कलाकारों को जो अपनी कविता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में युवा कवि प्रतीक सौरव अपनी कविता के माध्यम से लोगों को संदेश दे रहे हैं. प्रतीक सौरव कहते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव को लेकर मतदाताओं की अलग-अलग राय है. अपने -अपने मुद्दों को लेकर मतदाताओं ने प्रत्याशियों को आंकना भी शुरू कर दिया है ताकि वह वैसे नेता का चुनाव कर सके जो देश और राज्य हित में काम करे. पिछले कुछ वर्षों से मतदाताओं में जागरूकता भी बढ़ी है लेकिन अभी भी यह शत-प्रतिशत मतदान से कोसों दूर है. ऐसे में उन्हें जागरूक करने की ईटीवी भारत की पहल को आप सभी अपना समर्थन दे और वोट जरूर करें.