ETV Bharat / state

Urja Mela In Jharkhand: अगर बिजली संबंधित कोई है परेशानी तो समाधान के लिए आइये ऊर्जा मेला, समस्या का होगा निदान - झारखंड न्यूज

झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड उपभोक्ताओं की बिजली संबंधित परेशानी को लेकर गंभीर है. इसको लेकर शनिवार को राज्य के कई जिलों में एक साथ ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया है. जहां पहुंच कर उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-March-2023/jh-ran-03-urja-mela-7209874_10032023192412_1003f_1678456452_121.jpg
Urja Mela In Jharkhand
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:20 PM IST

रांची: उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने के लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में लगाए जाएंगे. बात यदि राजधानी रांची प्रक्षेत्र की करें तो ऊर्जा मेला रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा के 23 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. राजधानी रांची में 17 स्थानों पर उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर इस ऊर्जा मेला में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस संबंध में रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा मेला में घरेलू या व्यवसायिक उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए आ सकते हैं. रांची में जिन स्थानों पर यह ऊर्जा मेला आयोजित किया जाएगा, वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउंटर लगाए जाएंगे और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए पदाधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी.

ये भी पढे़ं-Urja Mela in Dumka: दुमका में ऊर्जा मेला का आयोजन, उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण
रांची में इन स्थानों पर लगेगा ऊर्जा मेलाः रांची में डोरंडा विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में तीन स्थानों पर खासकर बजरंगबली मंदिर के पास कुसाई कॉलोनी, जगन्नाथपुर एचईसी धुर्वा और ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास नामकुम रोड तुपुदाना में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह कोकर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय महादेव मंडा चुटिया, नगरा टोली प्रज्ञा केंद्र वार्ड नंबर 19 और बारियातू हाउसिंग कॉलोनी मालाबार कॉम्प्लेक्स के पास मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं न्यू कैपिटल एरिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची कॉलेज अरसंडे पंचायत भवन ब्लॉक रोड कांके में ऊर्जा मेला लगाया जाएगा. वहीं रांची केंद्रीय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में अशोक नगर सोसाइटी ऑफिस गेट नंबर 2, वार्ड नंबर 16 का कार्यालय कर्बला चौक मेन रोड और डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल विद्यानगर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. रांची पूर्वी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में सोनाहातू बाजार, नेवरी पंचायत भवन और जोन्हा बाजार जोन्हा में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह से रांची पश्चिमी विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में ओटीसी ग्राउंड रातू, लापुंग और मक्का पंचायत सचिवालय में ऊर्जा मेला लगाया जाएगा.
ऊर्जा मेला में इनसे संबंधित शिकायतें ली जाएंगीः सरकार द्वारा दिए जा रहे 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा से संबंधित, नया बिजली कनेक्शन लेने से संबंधित, लोड या भार बढ़ाने से संबंधित, कृषि कार्य के लिए नया बिजली कनेक्शन, बिजली बिल सुधार से संबंधित, बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत, खराब या जले मीटर को बदलने से संबंधित मामला, ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने की शिकायत, लो वोल्टेज की शिकायत, पोल या तार की आवश्यकता से संबंधित आवेदन, बिजली से संबंधित अन्य कोई समस्या का आवेदन दिया जा सकता है.

रांची: उपभोक्ताओं की समस्या दूर करने के लिए झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड की ओर से शनिवार को ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. यह मेला रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में लगाए जाएंगे. बात यदि राजधानी रांची प्रक्षेत्र की करें तो ऊर्जा मेला रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा के 23 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. राजधानी रांची में 17 स्थानों पर उपभोक्ता अपनी समस्या को लेकर इस ऊर्जा मेला में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस संबंध में रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा मेला में घरेलू या व्यवसायिक उपभोक्ता अपनी समस्या का समाधान कराने के लिए आ सकते हैं. रांची में जिन स्थानों पर यह ऊर्जा मेला आयोजित किया जाएगा, वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउंटर लगाए जाएंगे और समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने के लिए पदाधिकारियों की टीम मौजूद रहेगी.

ये भी पढे़ं-Urja Mela in Dumka: दुमका में ऊर्जा मेला का आयोजन, उपभोक्ताओं की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण
रांची में इन स्थानों पर लगेगा ऊर्जा मेलाः रांची में डोरंडा विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में तीन स्थानों पर खासकर बजरंगबली मंदिर के पास कुसाई कॉलोनी, जगन्नाथपुर एचईसी धुर्वा और ब्रिजफोर्ड स्कूल के पास नामकुम रोड तुपुदाना में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह कोकर विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय महादेव मंडा चुटिया, नगरा टोली प्रज्ञा केंद्र वार्ड नंबर 19 और बारियातू हाउसिंग कॉलोनी मालाबार कॉम्प्लेक्स के पास मेला का आयोजन किया जाएगा. वहीं न्यू कैपिटल एरिया विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची कॉलेज अरसंडे पंचायत भवन ब्लॉक रोड कांके में ऊर्जा मेला लगाया जाएगा. वहीं रांची केंद्रीय विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में अशोक नगर सोसाइटी ऑफिस गेट नंबर 2, वार्ड नंबर 16 का कार्यालय कर्बला चौक मेन रोड और डीएवी स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल विद्यानगर में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. रांची पूर्वी विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में सोनाहातू बाजार, नेवरी पंचायत भवन और जोन्हा बाजार जोन्हा में ऊर्जा मेला का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह से रांची पश्चिमी विद्युत प्रमंडल क्षेत्र में ओटीसी ग्राउंड रातू, लापुंग और मक्का पंचायत सचिवालय में ऊर्जा मेला लगाया जाएगा.
ऊर्जा मेला में इनसे संबंधित शिकायतें ली जाएंगीः सरकार द्वारा दिए जा रहे 100 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा से संबंधित, नया बिजली कनेक्शन लेने से संबंधित, लोड या भार बढ़ाने से संबंधित, कृषि कार्य के लिए नया बिजली कनेक्शन, बिजली बिल सुधार से संबंधित, बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत, खराब या जले मीटर को बदलने से संबंधित मामला, ट्रांसफॉर्मर जलने या खराब होने की शिकायत, लो वोल्टेज की शिकायत, पोल या तार की आवश्यकता से संबंधित आवेदन, बिजली से संबंधित अन्य कोई समस्या का आवेदन दिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.