रांची: नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से लगातार राजधानी रांची में अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को रातू रोड से पिस्का मोड़ ओटीसी ग्राउंड,अल्बर्ट एक्का चौक से लालपुर डांगरा टोली चौक होते हुए सर्जना चौक तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया. इस दौरान 38,750 रुपया जुर्माना भी वसूला गया.
इसे भी पढ़ें-लातेहारः 48 घंटे बाद भी नहीं टूटा टाना भगतों का धरना, कोयले की ढुलाई ठप
हटाए गए अवैध होर्डिंग
अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान सड़क के दोनों तरफ लगाए गए अवैध होर्डिंग, पोस्टर, बैनर समेत ठेला खोमचा, गुमटी, बांस बल्ली से बनाई गई अस्थाई संरचना हटाई गईं. इस दौरान सड़क किनारे भवन निर्माण सामग्री पाए जाने और अतिक्रमण को लेकर कुल 38,750 रुपये जुर्माना वसूला गया.
अभियान के दौरान ऑर्किड हॉस्पिटल से अतिक्रमण करने और पुंदाग के साहू नगर में सड़क पर गंदा पानी बहाने के आरोप में जुर्माना वसूला गया. वहीं पंडरा और थड़पकना के पास से 20 झोपड़ीनुमा संरचना को हटाया गया. साथ ही अतिक्रमणकरियों की विविध सामग्रियों समेत 5 साइन बोर्ड, 1 ठेला, 6 हार्डिंग, पुराने टायर बांस वाली पोस्टर जब्त कर बकरी बाजार स्टोर रूम भेजा गया.
नियमों का करें पालन
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने इंफोर्समेंट टीम को निर्देश दिया है कि अतिक्रमण मुक्त अभियान लगातार चलाएं. साथ ही अतिक्रमणकारियों को इंफोर्समेंट टीम ने सख्त चेतावनी भी दी है कि सरकारी संपत्ति में किसी प्रकार के बैनर,पोस्टर, होर्डिंग,अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पाए जाने पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई करेगी.