रांची: नगर निगम के तरफ से एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया गया है. इसके तहत सोमवार को मेन रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. निगम के इंफोर्समेंट टीम की तरफ से इस अभियान के तहत फाइन भी वसूले गए.
अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत
कोविड-19 की वजह से नगर निगम की तरफ से चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित था, लेकिन एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत मेन रोड में निगम के इंफोर्समेंट टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई वाहनों को जप्त किया गया. वहीं सड़क पर लगाए गए वाहनों के मालिकों और अतिक्रमण करने वाले लोगों से फाइन भी वसूले गए.
इसे भी पढ़ें-रांची: केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस चला रही अभियान, कहा- बीजेपी ने खाली किया राज्य का खजाना
दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई
इंफोर्समेंट टीम की तरफ से हिदायत दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं निगम के सिटी मैनेजर रूपेश कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब लगातार चलाया रहेगा, ताकि सड़क जाम की समस्या न हो. साथ ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके.