रांचीः रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय सामूहिक अवकाश आंदोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसके कारण रांची विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा. कोई भी कर्मचारी कार्यालय नहीं पहुंचे. तो दूसरी ओर झारखंड छात्र मोर्चा के कार्यकर्ताओं की ओर से विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई.
रांची विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की ओर से पेंशन, अनुबंध पर कार्यरत कर्मचारियों को नियमित नियुक्ति करने के अलावा अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है.
अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी कई विवि प्रशासन को सौंपा जा चुका है. उच्च शिक्षा विभाग को भी कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित जानकारी दी है, लेकिन अब तक उनकी मांगों की और गौर नहीं किया गया और यह आंदोलन लगातार जारी है.
इसी कड़ी में बुधवार को आरयू कर्मचारी संघ की ओर से सामूहिक अवकाश किया गया और इस वजह से रांची विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा. एक भी कर्मचारी विश्वविद्यालय परिसर नहीं पहुंचा.
यह भी पढ़ेंः दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
इधर रांची विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय में झारखंड छात्र मोर्चा की ओर से तालाबंदी कर दी गई. छात्र मोर्चा का कहना है कि 30 जुलाई को ही जीते हुए प्रतिनिधियों का टर्म खत्म हो चुका है और इस वर्ष रांची विश्वविद्यालय की ओर से छात्र संघ चुनाव नहीं कराया गया है.
ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विद्यार्थी छात्र संघ कार्यालय पहुंचकर सिर्फ टाइम पास करते हैं और यह रांची विश्वविद्यालय के संविधान के खिलाफ भी हैं. इस वजह से कार्यालय में ताला जड़ दिया गया है. हालांकि कुछ देर बाद छात्र संघ के अध्यक्ष समेत कार्यकर्ताओं ने ताला खोलकर कार्यालय में एक बैठक भी किया.