ETV Bharat / state

रांचीः बेड़ो में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:15 AM IST

Updated : Aug 14, 2019, 11:33 AM IST

बेड़ो प्रखंड़ के सोरो गांव में जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया. गांव के एक किसान के कच्चे घर में तोड़-फोड़ करते हुए घर में रखे सारे अनाज खा गए. इस दौरान घर में सोये एक बुजुर्ग दंपत्ति भी घायल हो गए.

पीड़ित का मकान

रांची: बेड़ो प्रखंड के सोरो गांव में बीती रात जंगली हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक कच्चे मकान को ताबाह कर दिया और उसमें रखे अनाज को खा गए. हाथियों ने घर में सोये बुजुर्ग दंपत्ति को घायल भी कर दिया.

देखें पूरी खबर

सारो गांव में मंगलवार की रात सोमा मुंडा के घर पर 4 हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. घर सहित उसमें रखे सारे समान को तहस-नहस कर दिया और अनाज खा गए. घर में सोये सोमा मुंडा और उसकी पत्नी रमुवा मुंडा को घायल कर दिया.

हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए गांव के एक और घर को निशाना बनाया. पितरू लोहर नामक किसान के यहां रखे चावल और धान को हाथी खा गए और जंगल के रास्ते निकल गए. जंगल के रास्ते में लगे फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया.

ये भी पढ़ें:- बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहत, 17 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

घटना के बाद जंगल के आसपास के गांवों में दहशत का महौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अक्सर जंगली हाथियों का उत्पात होते रहता है, जिसपर वन विभाग गंभीर नहीं है. इधर वन विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है.

रांची: बेड़ो प्रखंड के सोरो गांव में बीती रात जंगली हाथियों का झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने एक कच्चे मकान को ताबाह कर दिया और उसमें रखे अनाज को खा गए. हाथियों ने घर में सोये बुजुर्ग दंपत्ति को घायल भी कर दिया.

देखें पूरी खबर

सारो गांव में मंगलवार की रात सोमा मुंडा के घर पर 4 हाथियों के झुंड ने खूब उत्पात मचाया. घर सहित उसमें रखे सारे समान को तहस-नहस कर दिया और अनाज खा गए. घर में सोये सोमा मुंडा और उसकी पत्नी रमुवा मुंडा को घायल कर दिया.

हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए गांव के एक और घर को निशाना बनाया. पितरू लोहर नामक किसान के यहां रखे चावल और धान को हाथी खा गए और जंगल के रास्ते निकल गए. जंगल के रास्ते में लगे फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया.

ये भी पढ़ें:- बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी को झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहत, 17 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

घटना के बाद जंगल के आसपास के गांवों में दहशत का महौल है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में अक्सर जंगली हाथियों का उत्पात होते रहता है, जिसपर वन विभाग गंभीर नहीं है. इधर वन विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है.

Intro:बेड़ो प्रखंड़ के सोरो गॉव गांव में बीती रात चार जंगली हाथियों का झुंड ने रात भर उत्पात मचाया कच्चे घरों को ध्वस्त कर घर में रखी अनाज खा गया,दीवार के दबने से मिट्टी से दबने से सोये किसान दम्पत्ती घायल हो गये।
सोमा मुंडा जहॉं सोया था हाथी ने दिवाल गिरा दियी,जिसे पत्नी रमुवा मुंडा सहित मिट्टी के मलवे दब गये।खाने के लिये नहीं मिली तो हाथियो ने घर के दूसरे तरफ धस्त कर अनाज खाना गया।
वहां से हाथी पितरू लोहर का घर पहुँचा और चावल,धान रखी थी,वहॉ वहां छह जगह घर की दिवाल को छतिग्रस्त कर रात भर अनाज खाते रहा,परिवार के लोग ङर से घर में दुबके रहे।
सुबह गाँव से निकलने के दौरान हाथी ने खुटयारी नामक जगह में ओल की फसल को उखाङ कर रौंद कर छति पहुँचाया।
हाथी की संख्या चार है,एक नर एक मादा और दो बच्चा है।अभी चारो हाथी सेरो जंगल में है।
जंगली हाथी के आ जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी दहशत व्याप्त है। इधर वन विभाग को खबर कर दी गई है,वन कर्मी गांव के लिए रवाना हो गए हैं।Body:NoConclusion:No
Last Updated : Aug 14, 2019, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.