रांची: बिजली विभाग के अपग्रेडेशन का काम अपने प्रक्रिया के तहत लगातार जारी है. इसे लेकर गुरुवार को राजधानी के अरगोड़ा सब स्टेशन भी प्रभावित रहेगा. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
चुटिया,नामकुम,समलोंग,सदाबहार,सदाबहार,घाघरा,कुसई,डोरंडा,टाटीसिलवई,कोकर, बहू बाजार, कांटा टोली, डांगरा टोली, लालपुर,बूटीमोड़,बरियातू इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी. राजधानी के नामकुम ग्रिड और बेड़ो ग्रिड में अपग्रेडेशन का काम हो रहा है, जिसको लेकर कई इलाकों में सुबह 12:30 बजे से 2:30 बजे तक बिजली प्रभावित रहेगी.
इसे भी पढ़ें:- वसूली और फायरिंग करने का आरोपी डीएसपी निलंबन मुक्त, पुलिस मुख्यालय ने ढ़ाई साल के बाद किया निलंबन मुक्त
राजधानी में परीक्षा का दौर चल रहा है ऐसे में बिजली मेंटेनेंस के काम में घंटों तक बिजली प्रभावित करने से विद्यार्थी की भी पढ़ाई बाधित हो रही है. वहीं बिजली के मेंटेनेंस को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कई दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि जल्द से जल्द बिजली मेंटेनेंस का काम एक स्तर तक पहुंच जाए और लोगों को समस्याओं से समाधान मिल जाए.