रांची: दीपावली के दौरान निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए बिजली विभाग अलर्ट मोड में है. दीपोत्सव के दौरान बढ़ते बिजली लोड को देखते हुए विभाग ने तैयारी पूरी करने का दावा किया है. झारखंड ऊर्जा वितरण निगम लिमिटेड के अनुमान के मुताबिक, सामान्य दिनों की तुलना में दीपावली के दौरान राज्य भर में बिजली की खपत बढ़ जाती है. इसे ध्यान में रखते हुए सेंट्रल एक्सचेंज से मांग पूरी करने की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: Dhanteras 2023: बोकारो में धनतेरस बाजार में जमकर हुई खरीदारी, 450 करोड़ के व्यापार का अनुमान
जेबीवीएनएल मुख्यालय के महाप्रबंधक ऋषि नंदन के अनुसार, दीपावली पर बड़े उद्योग बंद रहने के कारण बिजली लोड बढ़ने की उम्मीद कम है. इसके बावजूद हमने सेंट्रल एक्सचेंज से पर्याप्त बिजली लेने की व्यवस्था की है. राजधानी रांची की बात करें तो यहां सामान्य दिनों की तुलना में दीपावली की रात बिजली का लोड 20 से 25 मेगावाट तक बढ़ जाता है. रांची क्षेत्र के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा है कि पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और दीपावली के दौरान लोगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध करायी जायेगी.
व्हाट्सएप नंबर और कंट्रोल रूम में करें शिकायत: दीपावली के दौरान बिजली से संबंधित कोई भी शिकायत होने पर विभाग के व्हाट्सएप नंबर और कंट्रोल रूम पर शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
रांची जोन के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के मुताबिक ट्रांसफार्मर से संबंधित कोई भी शिकायत या कोई आपातकालीन सूचना संबंधित जोन के अधिकारियों को दी जा सकती है. इसके लिए विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है, जिसमें बिजली कर्मियों की टीम हर समय मौजूद रहेगी. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर शिकायत ग्रुप नंबर 9431135862 पर भी जानकारी दी जा सकती है.
ट्रांसफार्मर जलने की आ रही लगातार शिकायत: दीपावली के कारण पहले से जले ट्रांसफार्मरों की मरम्मत को लेकर विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिक भी शामिल हैं. झारखंड बिजली वितरण निगम आश्वासन दे रहा है कि इसे जल्द ही ठीक कर लिया जायेगा. शनिवार को भी रांची क्षेत्र के अंतर्गत अधिकारियों के पास ऐसी शिकायतें आती रहीं और टीम भेजने का आश्वासन दिया गया.
महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव के मुताबिक ट्रांसफार्मरों की कोई कमी नहीं है, ट्रॉली ट्रांसफार्मर से लेकर सामान्य ट्रांसफार्मर तक विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में हैं. ऐसे में जहां से भी शिकायतें आ रही हैं, उनका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बावजूद दीपावली के दौरान यदि कोई तकनीकी बाधा आती है तो उसे दूर कर लिया जाएगा.