रांचीः राजधानी रांची में रामनवमी की शोभा यात्रा के दौरान जहां प्रशासनिक अधिकारी तत्पर हैं, वहीं बिजली विभाग भी पूरी तैयारी कर रखी है. बिजली विभाग के द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसकी दूरभाष संख्या 0651-2492014 है और व्हाट्सएप नंबर 9431135682 जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Ram Navami in Ranchi: रामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयार, जुलूस में जगह-जगह लगाई गयी है मेडिकल टीम
रामनवमी को लेकर पूरे राज्य भर में उत्साह चरम पर है. राजधानी रांची की बात करें तो चारों ओर महावीरी पताका से शहर पटा हुआ है. सुबह से मंदिरों में जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. वहीं लोग अपने घरों पर महावीरी झंडा लगाकर राम भक्त हनुमान की पूजा अर्चना करने में लगे हैं. दोपहर बाद यानी 2 बजे के करीब से शोभा यात्रा देर रात तक निकाली जाएगी. इस शोभा यात्रा को लेकर बिजली विभाग भी पूरी तैयारी ली है. विभाग ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है जिसका फोन 0651-2492014 और व्हाट्सएप नंबर 9431135682 जारी किया गया है.
रांची प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि इन नंबर पर कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने तार टूटने या इससे संबंधित सूचना विभाग रो दी जा सकती है. विभाग के द्वारा गठित कंट्रोल रूम 31 मार्च दोपहर 12 बजे तक कार्य करता रहेगा. जिससे बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखा जा सके और जुलूस के दौरान किसी तरह की विपत्ति को टाला जा सके.
हटिया ग्रिड में तकनीकी कार्य से बिजली बाधितः रामनवमी के दिन अमूमन एहतियात के तौर पर बिजली बाधित रहती है, जिसको देखते हुए इस बार झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने इसका सदुपयोग करते हुए हटिया ग्रिड में तकनीकी कार्य कराने का निर्णय लिया है. जिसके कारण दिन के 1:00 बजे से रात 10:00 बजे तक 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया से बिजली आपूर्ति नहीं हो पाएगी.
विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस दौरान हाई लेवल आइसोलेटर संख्या 3 और 4 को बदला जाएगा. जिस वजह से राजभवन, हरमू, रातू, ब्राम्बे, टाटीसिल्वे, विधानसभा, कांके, धुर्वा, बेड़ो, मेकॉन सैटेलाइट कॉलोनी और अरगोड़ा फीडर से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी. इसके अलावा बिजली विभाग ने सभी फिडर स्टेशन और सब स्टेशन पर अधिकारियों को तैनात किया है और तकनीकी सेल के कर्मियों को भी ड्यूटी दी गई है.
रांची क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह की सूचना अगर कंट्रोल रूम या अधिकारियों के नंबर पर आते हैं तो इसमें कोई भी कोताही न बरती जाए और त्वरित रूप से बिजली विभाग के प्रतिनियुक्त टीम संबंधित जगहों पर भेजा जाएगा. बहरहाल रामनवमी को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है और पारंपरिक रूप से रांची के विभिन्न अखाड़ों से राम भक्त इस मौके पर जुलूस की शक्ल में सड़कों पर निकलते हैं और इस दौरान पूरी राजधानी राममय हो जाती है.