ETV Bharat / state

रांची में करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा - दो लाख का तत्काल सहायता राशि देने का आश्वासन

Electrician died due to electric shock in Ranchi. रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में दुखद घटना हुई है. 11 हजार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. बिजली मिस्त्री बिजली पोल पर चढ़कर मरम्मत का कार्य कर रहा था. शट डाउन लिया गया था लेकिन बिना सूचना के तार में विद्युत प्रवाहित कर दी गई. जिससे करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत हो गई.

Electrician Dies In Ranchi
Electrician Dies Due To Electric Shock In Ranchi
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 25, 2023, 2:10 PM IST

घटना की जानकारी देते हटिया विधायक नवीन जायसवाल.

रांचीः जिला में नगड़ी थाना क्षेत्र के लोटरदाग पतरा के पास बिजली पोल पर चढ़कर कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह पूरे नगड़ी क्षेत्र में फैल गई. चूंकि नगड़ी क्षेत्र में दीनबंधु एक मात्र बिजली मिस्त्री था, जिसे क्षेत्र में घर-घर के लोग जानते थे. क्षेत्र में बिजली की समस्या होती तो उसका समाधान दीनबंधु ही करता था. दीनबंधु की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांगः वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पांच घंटे तक घटना स्थल से उठने नहीं दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हटिया विधायक नवीन जायसवाल, जिप सदस्य के प्रतिनिधि बजरंग महतो, थाना प्रभारी रोहित कुमार, प्रमुख मधुवा कच्छप, जोहार पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार कुशवाहा, शिला देवी, रमेश महतो सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की सहमति पर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता की. फलस्वरूप विभाग की ओर से दो लाख का तत्काल सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया. उसमें से 50 हजार रुपए तत्काल दिया गया और बाकी का पैसा दो से तीन दिनों में देने की बात कही गई. हालांकि ग्रामीणों की मांग थी कि दो लाख मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.

मूल रूप से रातू थाना क्षेत्र का निवासी था मृतक बिजली मिस्त्रीः ज्ञात हो कि दिलबंधु मूल रूप से रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के फगुवा टोली का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में नगड़ी के बांध टोली में घर बनाकर रहता था और बिजली मिस्त्री का काम करता था. घर में पत्नी हेमंती देवी के साथ एक पुत्री और एक पुत्र है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की जानकारी देते हटिया विधायक नवीन जायसवाल.

रांचीः जिला में नगड़ी थाना क्षेत्र के लोटरदाग पतरा के पास बिजली पोल पर चढ़कर कार्य कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. देखते ही देखते यह बात जंगल की आग की तरह पूरे नगड़ी क्षेत्र में फैल गई. चूंकि नगड़ी क्षेत्र में दीनबंधु एक मात्र बिजली मिस्त्री था, जिसे क्षेत्र में घर-घर के लोग जानते थे. क्षेत्र में बिजली की समस्या होती तो उसका समाधान दीनबंधु ही करता था. दीनबंधु की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई है.

मुआवजा और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांगः वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को पांच घंटे तक घटना स्थल से उठने नहीं दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही हटिया विधायक नवीन जायसवाल, जिप सदस्य के प्रतिनिधि बजरंग महतो, थाना प्रभारी रोहित कुमार, प्रमुख मधुवा कच्छप, जोहार पार्टी के अध्यक्ष विजय कुमार कुशवाहा, शिला देवी, रमेश महतो सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों की सहमति पर बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से वार्ता की. फलस्वरूप विभाग की ओर से दो लाख का तत्काल सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया. उसमें से 50 हजार रुपए तत्काल दिया गया और बाकी का पैसा दो से तीन दिनों में देने की बात कही गई. हालांकि ग्रामीणों की मांग थी कि दो लाख मुआवजा के साथ मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए.

मूल रूप से रातू थाना क्षेत्र का निवासी था मृतक बिजली मिस्त्रीः ज्ञात हो कि दिलबंधु मूल रूप से रातू थाना क्षेत्र के बाजपुर गांव के फगुवा टोली का रहने वाला था, लेकिन वर्तमान में नगड़ी के बांध टोली में घर बनाकर रहता था और बिजली मिस्त्री का काम करता था. घर में पत्नी हेमंती देवी के साथ एक पुत्री और एक पुत्र है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-

रांची में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, आधे घंटे तक पोल से चिपका रहा शव

कोरोना के नए वैरिएंट नहीं बल्कि इस वजह से एनएचएम कर्मचारी और पदाधिकारियों की छुट्टी हुई रद्द! कार्यालय से आदेश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.