रांची: प्रदेश के जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने ईवीएम हैकरों की टीम के रांची में मौजूदगी की बात मुख्य चुनाव पदाधिकारी से कही थी. इस बात को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने खारिज कर दिया है.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि सरयू राय ने सूचना दी थी कि दक्षिण भारत के कुछ लोग राजधानी के एक होटल में रूके हुए हैं. विनय चौबे ने बताया कि जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने 12 दिसंबर 2019 की रात में फोन पर उन्हें सूचना दी कि ईवीएम को हैक करने के मकसद से रांची स्थित होटल एमराल्ड में दक्षिण भारत के लगभग 8-10 लोग ठहरे हुए हैं.
वहीं, विनय चौबे ने फोन पर ही राय को बताया कि ईवीएम तकनीकी तौर पर पूरी तरह सुरिक्षत है. इसे हैक नहीं किया जा सकता है, फिर भी मामले की तहकीकात करने के लिए रांची जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
ये भी देखें- भाजपा के लिए निर्णायक होगा चौथे चरण का चुनाव, 15 में से 12 सीटें हैं सत्तारूढ़ बीजेपी के पास
जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने हटिया के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) से इस मामले की जांच कराई. जांच में पाया गया कि राजनीतिक दलों के लिए किए जाने वाले प्रचार के लिए एक एविएशन कंपनी के तीन चौपरों के फ्लाईट प्लान प्रिपरेशन और फ्लाईट ऑपरेशन के लिए दक्षिण भारत के दो कर्मचारी लगभग एक महीने से उक्त होटल में ठहरे हुए हैं. इनका ईवीएम से कुछ भी लेना-देना नहीं है.