रांची: झारखंड में 5 चरणों में चुनाव होंगे. एक नवंबर से आचार संहिता लागू हो गई है. पहले चरण की वोटिंग 30 नवंबर को होगी और अंतिम चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.
- पहला चरण, 13 सीटों पर चुनाव, मतदान 30 नवंबर, 23 दिसंबर को काउंटिंग
- दूसरा चरण, 20 सीटों पर मतदान, वोटिंग 7 दिसंबर को, 23 दिसंबर को काउंटिंग
- तीसरा चरण, 17 सीटों पर मतदान, 12 दिसंबर, 23 दिसंबर को मतगणना
- चौंथा चरण, 15 सीट 16 दिसंबर को वोटिंग, 23 दिसंबर को मतगणना
- 5वां चरण, 16 सीटों पर मतदान, 20 दिसंबर को वोटिंग 23 दिसंबर को मतगणना
- पहला चरण
सीटें: 13
नोटिफिकेशनः 6 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 13 नवंबर
स्क्रूटनी: 14 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 16 नवंबर
मतदान की तारीख: 30 नवंबर
- दूसरा चरण
सीटें: 20
नोटिफिकेशनः 11 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 18 नवंबर
स्क्रूटनी: 19 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 21 नवंबर
मतदान की तारीख: 7 दिसंबर
- तीसरा चरण
सीटें: 17
नोटिफिकेशनः 16 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 25 नवंबर
स्क्रूटनी: 26 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 28 नवंबर
मतदान की तारीख: 12 दिसंबर
- चौथा चरण
सीटें: 15
नोटिफिकेशनः 22 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 29 नवंबर
स्क्रूटनी: 30 नवंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 2 दिसंबर
मतदान की तारीख: 16 दिसंबर
- पांचवां चरण
सीटें: 16
नोटिफिकेशनः 26 नवंबर
नामांकन की आखिरी तारीख: 3 दिसंबर
स्क्रूटनी: 4 दिसंबर
नाम वापसी आखिरी तारीख: 6 दिसंबर
मतदान की तारीख: 20 दिसंबर
सभी चरणों के वोटों की गिनती 23 दिसंबर को होगी.
2014 विधानसभा चुनाव की स्थिति
पार्टी सीटें वोट शेयर
- भाजपा 37 31.8 फीसदी
- आजसू 5 3.7 फीसदी
- झामुमो 19 20.8 फीसदी
- झाविमो 8 10.2 फीसदी
- कांग्रेस 6 10.6 फीसदी
- अन्य 6 22.9 फीसदी
कुल 81
झारखंड में 2014 विधानसभा चुनाव में 66.6 फीसदी वोटिंग हुई थी
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सूबे में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की निगाह जीती हुई सीटों पर दोबारा काबिज होने के साथ ही उन विधानसभा क्षेत्रों पर भी रहेगी, जिनमें वह पिछले चुनावों में दूसरे स्थान पर रही.
झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को पूरा हो रहा है, उससे पहले नई सरकार का गठन किया जाएगा. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी ने 31.3 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें हासिल की थीं. आजसू ने 3.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें जीतीं थीं. जबकि जेएमएम ने 20.4 फीसदी वोट के साथ 19 सीटें, कांग्रेस ने 10.5 फीसदी वोट के साथ 7 सीटें और जेवीएम ने 10 फीसदी वोट के साथ 8 सीटें जीती थीं. हालांकि चुनाव के बाद जेवीएम के 6 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसके अलावा 6 सीटें अन्य को मिली थी. सूबे में भाजपा और आजसू को 42 सीटें हासिल हुईं. दोनों दलों ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार किया.
गौरतलब है कि 2014 में झारखंड में 5 चरण में चुनाव कराए गए थे. इनमें पहला चरण 25 नवंबर, दूसरा चरण 2 दिसंबर, तीसरा चरण 9 दिसंबर, चौथा चरण 14 दिसंबर, पांचवा चरण 20 दिसंबर. इसमें भाजपा ने 37 विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज की थी, जबकि 28 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर थी. 2014 के चुनाव में 9 सीटें ऐसी थी जिनमें हार-जीत का अंतर काफी करीबी था. इनमें महेशपुर, जामताड़ा, जामा, बरकट्ठा, बरही, मांडू, सरायकेला, तोरपा और भवनाथपुर शामिल हैं.
2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में कुल 2 करोड़ 8 लाख 52 हजार 808 योग्य मतदाता थे, जिनमें से 66.42 प्रतिशत यानि 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार 366 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. कुल 1 हजार 136 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था, जिनमें 977 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई.
इन सीटों पर दूसरे स्थान पर थी भाजपा
बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेशपुर, नाला, जामताड़ा, जामा, पोड़ैयाहाट, बरही, मांडू, डुमरी, गोमिया, निरसा, बहरागोड़ा, सरायकेला, चाईबासा, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तोरपा, बिशुनपुर, कोलेबिरा, लातेहार, भवनाथपुर, सारठ, बरकट्ठा, सिमरिया और हटिया।
2014 में कितनी सीटों पर किस पार्टी ने उतारे थे उम्मीदवार
भाजपा- 72
जेएमएम- 79
कांग्रेस- 69