रांची: कोकर इलाके की रहने वाली बुजुर्ग महिला रोपनी साहू शुक्रवार को अपने पति के साथ सब्जी की खरीदारी करने लालपुर सब्जी बाजार पहुंची थी. इसी बीच एक युवक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा और उसने बताया कि आगे अपराधी लूटपाट कर रहे हैं. आप अपने सारे गहने खोल लीजिए नहीं तो वे लोग लूट लेंगे. हम लोग पुलिस वाले हैं आप को बचाने के लिए यहां पर आए हैं. बुजुर्ग महिला पुलिस अफसर बनकर आए अपराधी की बातों में आ गई और अपने सारे गहने खोलकर उसे दे दिए. थोड़ी देर बाद फर्जी पुलिस वाले ने बुजुर्ग महिला को रुमाल में बंधा हुआ गहना वापस कर दिया और बाइक पर सवार होकर वहां से चला गया. महिला ने जब बंधा हुआ रूमाल खोला तो उसमें नकली गहने थे, असली गहने गायब थे.
ये भी पढ़ें- रांची: हेलमेट पहन अपराधियों ने कूरियर ऑफिस से 3 लाख लूटे, देखें वीडियो
तेल की सीसी भी रखा था साथ मे
बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके दोनों हाथ में सोने के कंगन भी थे जो हाथ से नहीं निकल पा रहा था, लेकिन फर्जी पुलिस वाले के पास तेल की शीशी भी थी. उसने हाथ में तेल लगाकर उनके दोनों कंगन खोल लिए.
बुजुर्ग महिला ने बताया कि जब तक उन्हें यह समझ में आता कि वह लोग ठगी के शिकार हो चुके हैं, तब तक फर्जी पुलिस वाला वहां से फरार हो चुका था. उसके बाद में लालपुर थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया.
ये भी पढ़ें- रांची के मांडर युवक से रुपये और बाइक की लूट, विरोध करने पर पिस्टल के बट से किया घायल
सीसीटीवी फुटेज से मिले हैं अहम सुराग
पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के जरिए कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. सीसीटीवी फुटेज में अपराधी देखे गए हैं. सबसे खास बात है कि यह गिरोह राजधानी में अलग-अलग समय पर अचानक सक्रिय हो जाता है. लालपुर वाले वारदात में जो अपराधी शामिल थे वही अपराधी कोतवाली, ओरमांझी और पंडरा इलाके में हुई वारदात में भी शामिल थे. चार से पांच अपराधियों का एक गैंग रेकी के बाद महिलाओं को शिकार बनाता है. पुलिस सभी अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
बाहर से आया हुआ गैंग दे रहा घटनाओं को अंजाम
इस तरह महिलाओं को निशाना बनाने वाले गैंग के बारे में इनपुट मिली है कि बाहर से आया हुआ गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा है. यह गैंग शहर या ग्रामीण इलाके की वैसी जगह को चुनता है, जहां अच्छे घर की महिलाएं गुजरती है. महिलाओं को चेकिंग के नाम पर ही ठगा जाता है. कागज में मोड़कर गहने दिए जाते हैं, घर पहुंचने पर ईंट-प्त्थर मिलते हैं. अपराधियों के तरीकों पर बारीकी से जांच करते हुए पकड़ने के लिए विशेष टीम काम कर रही है.