ETV Bharat / state

रांची में बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या, नहीं पता चल पाया कारण - रांची में आत्महत्या

राजधानी रांची में धुर्वा स्थित होमगार्ड मुख्यालय के समीप ए-2162 (टी) में रहने वाली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस घर लाया गया है.

Elderly woman commits suicide by hanging herself in Ranchi
रांची में बुजुर्ग महिला ने फंदे से झूलकर की आत्महत्या
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 9:54 PM IST

रांची: राजधानी रांची में आत्महत्या का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के धुर्वा इलाके का है. यहां धुर्वा स्थित होमगार्ड मुख्यालय के समीप ए-2162 (टी) में रहने वाली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की शाम बुजुर्ग महिला की आत्महत्या की जानकारी मिली. महिला का नाम गीता देवी पति स्वर्गीय जेएन यादव है. वह अपने घर में अकेली रहती थी. उनके दो बेटे बाहर रहते हैं. एक हजारीबाग में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा गया में काम करता है. घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद वेद प्रकाश सिंह की ओर से दोनों बेटों को फोन कर दी गई. हालांकि देर शाम तक दोनों बेटे रांची नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट

जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी. होमगार्ड मुख्यालय के पास में ही एक ऑटो स्टैंड में पार्किंग का संचालन करती थी. उसी पार्किंग के माध्यम से उसकी जीविका चलती थी. मंगलवार की रात उसने अचानक फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पड़ोस की महिलाओं ने बुधवार की सुबह जब उन्हें आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्हीं में से किसी ने खिड़की से झांककर देखा, तो वहां लटकती मिली. उसके बाद धुर्वा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस घर लाया गया है.

बेटों का इंतजार कर रहे स्थानीय लोग, नहीं पहुंचने खुद कराएंगे अंतिम संस्कार
गीता देवी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय लोग दोनों बेटों का इंतजार कर रहे हैं. देर शाम तक नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग बेटों पर सवाल खड़े करने लगे. लोगों का कहना था कि कैसे कलयुगी बेटे हैं, जो मां की मौत की जानकारी मिलने के 12 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार के लिए रांची नहीं पहुंच पाए हैं. पार्षद वेद प्रकाश सिंह सहित स्थानीय लोगों ने कहा है कि बेटों के नहीं पहुंचने पर गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग ही बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कराएंगे. हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक महिला के दोनों बेटे रांची नहीं पहुंचे थे.

लगातार आ रहे मामले

बता दें कि 2 अगस्त को रांची में टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पड़ोसियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से युवक तनाव में रह रहा था. वहीं, इसी दिन एक और युवक ने अपनी जान दी थी. वहीं, 31 जुलाई को रांची में नामकुम थाना अंतर्गत लोवाडीह क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति प्रेम सोबित ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, उसी दिन रांची के लोअर बाजार थाना के थड़पकना इलाके में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली युवती ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इससे पहले शुक्रवार की सुबह में भी शहर के एक इंजीनियर ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था.

रांची: राजधानी रांची में आत्महत्या का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला रांची के धुर्वा इलाके का है. यहां धुर्वा स्थित होमगार्ड मुख्यालय के समीप ए-2162 (टी) में रहने वाली एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बुधवार की शाम बुजुर्ग महिला की आत्महत्या की जानकारी मिली. महिला का नाम गीता देवी पति स्वर्गीय जेएन यादव है. वह अपने घर में अकेली रहती थी. उनके दो बेटे बाहर रहते हैं. एक हजारीबाग में नौकरी करता है, जबकि दूसरा बेटा गया में काम करता है. घटना की जानकारी स्थानीय पार्षद वेद प्रकाश सिंह की ओर से दोनों बेटों को फोन कर दी गई. हालांकि देर शाम तक दोनों बेटे रांची नहीं पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: लालू यादव को पेइंग वार्ड से निकालकर निदेशक के बंगले में किया गया शिफ्ट

जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी. होमगार्ड मुख्यालय के पास में ही एक ऑटो स्टैंड में पार्किंग का संचालन करती थी. उसी पार्किंग के माध्यम से उसकी जीविका चलती थी. मंगलवार की रात उसने अचानक फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. पड़ोस की महिलाओं ने बुधवार की सुबह जब उन्हें आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उन्हीं में से किसी ने खिड़की से झांककर देखा, तो वहां लटकती मिली. उसके बाद धुर्वा थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव वापस घर लाया गया है.

बेटों का इंतजार कर रहे स्थानीय लोग, नहीं पहुंचने खुद कराएंगे अंतिम संस्कार
गीता देवी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय लोग दोनों बेटों का इंतजार कर रहे हैं. देर शाम तक नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोग बेटों पर सवाल खड़े करने लगे. लोगों का कहना था कि कैसे कलयुगी बेटे हैं, जो मां की मौत की जानकारी मिलने के 12 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार के लिए रांची नहीं पहुंच पाए हैं. पार्षद वेद प्रकाश सिंह सहित स्थानीय लोगों ने कहा है कि बेटों के नहीं पहुंचने पर गुरुवार की सुबह स्थानीय लोग ही बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार कराएंगे. हालांकि देर रात खबर लिखे जाने तक महिला के दोनों बेटे रांची नहीं पहुंचे थे.

लगातार आ रहे मामले

बता दें कि 2 अगस्त को रांची में टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. पड़ोसियों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से युवक तनाव में रह रहा था. वहीं, इसी दिन एक और युवक ने अपनी जान दी थी. वहीं, 31 जुलाई को रांची में नामकुम थाना अंतर्गत लोवाडीह क्षेत्र में एक 35 वर्षीय व्यक्ति प्रेम सोबित ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं, उसी दिन रांची के लोअर बाजार थाना के थड़पकना इलाके में गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली युवती ने अपने ही कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी थी. इससे पहले शुक्रवार की सुबह में भी शहर के एक इंजीनियर ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.