रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. कई बार तो लापरवाही की वजह से कई मरीजों की मौत हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर मंगलवार को भी रिम्स ओपीडी के पैसेज गली में देखने को मिला.
दरअसल एक बुजुर्ग व्यक्ति पिछले कई घंटों से लाचार पड़ा हुआ था और उसे कई तरह की परेशानियां हो रहीं थीं और वह अपने आसपास गुजर रहे लोगों से मदद मांगने की गुहार लगा रहा था, लेकिन इस लाचार मरीज की लाचारगी पर किसी की नजर नहीं जा सकी.
लेकिन जब इस मरीज की नजर ईटीवी के कैमरे पर पड़ी तो वह मदद की गुहार लगाने लगा जिसके बाद संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने लाचार मरीज की मदद के लिए डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के लोगों को फोन किया. ईटीवी की पहल के बाद डालसा में कार्यरत अनीता कुमारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कराया और उसका सुचारू रूप से इलाज शुरू करवा दिया.
दरअसल बुजुर्ग मरीज उपेंद्र कुमार को पेशाब करने में परेशानी थी जिसको लेकर रिम्स के डॉक्टरों ने उसके पेशाब रास्ते में पित्त थैली लगा दिया था, लेकिन घंटों से थैली खाली नहीं होने के कारण मरीज के पित्त थैली में पेशाब जमा हो गया था और वह मजबूरी में अपने पित थैली को भी खाली नहीं कर पा रहा था जिस वजह से उसको काफी परेशानी आ रही थी.
यह भी पढ़ेंः सदन में उठेंगे कोरोना महामारी के मुद्दे, आखिर स्वास्थ्य विभाग की क्या है व्यवस्था
मरीज की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत की पहल पर उसे फिलहाल इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है और उसके पित्त थैली को भी खाली करा दिया गया है.
कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रिम्स में आम मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में जरूरत है कि आम लोगों को मानवता दिखाते हुए लाचार मरीजों की मदद करनी होगी साथ ही साथ डॉक्टरों को भी मरीजों के इलाज के लिए ज्यादा संज्ञान लेना होगा.