ETV Bharat / state

Eid 2023: रांची के प्रसिद्ध ईदगाह में पढ़ी गई ईद की नमाज, देश में अमन का दिया गया संदेश - झारखंड न्यूज

झारखंड में ईद उल फितर को लेकर लोगों में उत्साह है. इसको लेकर राजधानी रांची के प्रसिद्ध ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई. जहां लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ की. लोगों के बीच भाई-चारा और एकता का संदेश दिया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी हैं.

Eid prayer offered in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 12:49 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 1:20 PM IST

देखें वीडियो

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित प्रसिद्ध ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. नमाजियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए किशोरगंज से गौशाला तक ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Eid 2023: रांची में ईद को लेकर बाजार में रौनक, डिमांड में औवेसी की टोपी

ईद की नमाज अता होने के बाद बड़े, बुजुर्ग, बच्चे समेत हर तबके के लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की. ईदगाह के मौलाना असगर ने ईद के मौके पर पूरे देश में अमन चैन की कामना की. उन्होंने अपने पैगाम में कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है, हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवकों से शादी समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची बंद करने का आग्रह किया.

वहीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हम सभी ने मिलकर रामनवमी मनाया था. आज हम सभी मिलकर ईद मना रहे हैं. इसी तरह भाईचारगी के साथ समाज में अमन चैन बनाए रखना है और एक दूसरे का सम्मान करना है.

ईद के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में बताया है कि यह शांति, एकता, हर्षोल्लास और अमन का त्यौहार है. उन्होंने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की है. बता दें कि रांची का हरमू ईदगाह बेहद प्रसिद्ध है. पूर्व में जब सैयद सिब्ते रजी और सैयद अहमद झारखंड के राज्यपाल हुआ करते थे तब ईद की नमाज पढ़ने इसी ईदगाह में आया करते थे.

देखें वीडियो

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित प्रसिद्ध ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे. नमाजियों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए किशोरगंज से गौशाला तक ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Eid 2023: रांची में ईद को लेकर बाजार में रौनक, डिमांड में औवेसी की टोपी

ईद की नमाज अता होने के बाद बड़े, बुजुर्ग, बच्चे समेत हर तबके के लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की. ईदगाह के मौलाना असगर ने ईद के मौके पर पूरे देश में अमन चैन की कामना की. उन्होंने अपने पैगाम में कहा कि इस मुल्क की रक्षा की जिम्मेदारी हम सभी की है, हम सभी को हर धर्म का सम्मान करना है. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के युवकों से शादी समारोह के नाम पर फिजूलखर्ची बंद करने का आग्रह किया.

वहीं झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले हम सभी ने मिलकर रामनवमी मनाया था. आज हम सभी मिलकर ईद मना रहे हैं. इसी तरह भाईचारगी के साथ समाज में अमन चैन बनाए रखना है और एक दूसरे का सम्मान करना है.

ईद के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में बताया है कि यह शांति, एकता, हर्षोल्लास और अमन का त्यौहार है. उन्होंने सभी के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की है. बता दें कि रांची का हरमू ईदगाह बेहद प्रसिद्ध है. पूर्व में जब सैयद सिब्ते रजी और सैयद अहमद झारखंड के राज्यपाल हुआ करते थे तब ईद की नमाज पढ़ने इसी ईदगाह में आया करते थे.

Last Updated : Apr 22, 2023, 1:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.