रांची: राजधानी रांची में ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम और व्यवस्थित बनाने के लिए सोमवार को ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिले निर्देश के बाद जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. ट्रैफिक एसपी ने बैठक के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बहाल कराने को लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.
ये भी पढ़ें: Ranchi News: एक्शन में दिखे रांची ट्रैफिक एसपी, देर रात तक चला वाहन जांच अभियान, कइयों से वसूला जुर्माना
15 दिनों में सड़क किनारे अवैध निर्माण और बेतरतीब पोल को हटाने के निर्देश: बैठक के दौरान ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों के अंदर शहर में सड़क किनारे जितनी भी बेकार संरचनाएं बनी हैं उन्हें तुरंत हटाया जाए. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजधानी के कई चौक चौराहों पर बेतरतीब तरीके से साइकिल स्टैंड बना दिए गए हैं, जिसे हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए. विभिन्न चौक चौराहों पर बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को हटाया जाए. इसके अलावा सड़क किनारे सूखे पेड़, ट्रैफिक बूथ, टेलीफोन के अनुपयोगी पोल को हटाने का निर्देश भी बैठक के दौरान ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने पदाधिकारियों को दिया.
ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले चालकों पर करें कार्रवाई: ट्रैफिक एसपी ने नगर निगम के पदाधिकारियों और विभिन्न यातायात थाना के थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया कि जो भी वाहन चालक नियमों को ताक पर रखकर वाहन चलाते हैं या फिर ट्रैफिक रूल को तोड़ने का काम करते हैं वैसे लोगों पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए.
ट्रैफिक एसपी ने छह जोन में दलों का किया गठन: बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 6 जोन में दलों का गठन किया. सभी दलों को 15 दिनों में सभी कार्यों को संपन्न करने का निर्देश दिया.
इन क्षेत्रों में जाम की समस्या से परेशान लोग: राजधानी रांची के मेन रोड, रातू रोड, कांटाटोली चौक, बरियातू- करमटोली रोड,स्टेशन रोड में निर्माण कार्य होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है.
बैठक में ये रहें शामिल: इस बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, नगर निगम की नगर प्रबंधक, अभियान नगर प्रबंधक सहित कई यातायात थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक में मिले निर्देश के बाद यातायात व्यवस्था सुधारने की उम्मीद: शहर में लगातार बढ़ रहे जाम की समस्या को कम करने में पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा दिये गए निर्देश कहीं ना कहीं राजधानी वासियों को जाम की समस्या से थोड़ी राहत जरूर पहुंचाएगी.