रांचीः झारखंड के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. झारखंड में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. दक्षिण पश्चिम राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसका असर झारखंड में देखने को मिल रहा है. झारखंड में इसका असर 26 फरवरी तक देखने को मिलने के आसार हैं. वहीं 27 फरवरी से मौसम शुष्क रहेगा. मौसम में बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, इस दिन राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना
झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिख रहा है. 24 फरवरी यानी आज गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के उत्तरी और मध्य भाग रांची समेत गिरिडीह, कोडरमा, गुमला, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, पलामू जिला के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश के गर्जन और वज्रपात हुई है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम को देखते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा कि सावधान रहकर सुरक्षित स्थानों में शरण लें, पेड़ के नीचे ना रहें और बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं किसान अपने खेतों में ना जाएं में मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.