रांची: चक्रवाती तूफान यास का रेलवे परिचालन पर व्यापक असर पड़ा है. दक्षिण भारत की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई है. रांची रेल मंडल के 17 ट्रेनों का परिचालन बंद है. हालांकि दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय से ही हो रही है.
रांची रेल मंडल से बंगाल, ओडिशा से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर यास का असर देखने को मिल रहा है. इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित है. अब तक 17 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, लेकिन दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनें निर्धारित समय से ही चल रही है. रांची रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के अंदर अन्य क्षेत्रों की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित नहीं हैं, सभी ट्रेनें सही समय पर ही गंतव्य तक पहुंच रही है और गंतव्य के लिए खुल रही है. हालांकि खराब मौसम की वजह से ट्रेन परिचालन पर प्रभाव देखने को मिल रहा है. कुछ ट्रेनें निर्धारित समय से नहीं पहुंच रही है.
दक्षिण भारत की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें रद्द
दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें रद्द है, ओडिशा, पश्चिम बंगाल की रूट पर ट्रेनों का परिचालन नहीं हो रहा है. रांची रेल मंडल की ओर से एहतिहातन कई कदम उठाए जा रहे हैं. टास्क फोर्स की निगरानी में अन्य क्षेत्रों के लिए भी ट्रेन परिचालित हो रही है. रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई कदम उठाए जा रहे हैं, इस मंडल को भी अलर्ट में रखा गया है.