रांची: कोरोना महामारी और लॉकडाउन को लेकर लगातार शिक्षण संस्थानों में ऑनलाइन पठन-पाठन सुचारू करने को लेकर कवायद तेज की जा रही है. जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ रही है, शिक्षण संस्थानों को नहीं खोले जाने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं. शिक्षण संस्थान भी अपने तरीके से फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय ने राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर एक एजुकेशनल ग्रिड बनाने पर जोर दिया है.
एजुकेशनल ग्रिड भी एक ऑनलाइन प्रोसेस है, लेकिन राज्य के तमाम विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर ओपन यूनिवर्सिटी की तर्ज पर अपनी तमाम स्टडी मेटेरियल एक दूसरे से शेयर कर सकते हैं. दूसरे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी किसी अन्य विश्वविद्यालय के स्टडी मेटेरियल को पढ़ सकते हैं और उससे जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों के रिसर्च और प्रोफेसरों के दिए जा रहे लेक्चर भी अलग-अलग विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हासिल कर सकते हैं. साथ ही देख सकते हैं. इस ग्रिड का सर्वर किसी एक विश्वविद्यालय को निगरानी के लिए दिया जाएगा और उसी के तहत विद्यार्थी अपना पठन-पाठन सुचारू तरीके से कर पाएंगे. सभी विश्वविद्यालयों के पास समान रूप से एक्सेस होगा, जिसे विद्यार्थी अपने अपने विश्वविद्यालय के वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.
रांची विश्वविद्यालय के वीसी ने दी जानकारी
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने इसकी जानकारी दी है. उनका कहना है कि तमाम विश्वविद्यालयों से लगातार इसे लेकर बातचीत हो रही है. जल्द ही नतीजे पर तमाम विश्वविद्यालय पहुंच जाएंगे और विद्यार्थियों के लिए झारखंड में पहली बार एजुकेशनल ग्रिड की स्थापना होगी.
और पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: सिमडेगा में गर्भवती महिला का हुआ ऑपरेशन, स्वस्थ बच्चे को दिया जन्म
आने वाले समय में भी विद्यार्थियों को होगा इससे फायदा
वाकई में कोरोना काल में यह एक नया प्रयोग है, लेकिन आने वाले समय में भी राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों को ऐसे निर्णय से फायदा मिलेगा और अगर यह व्यवस्था सुचारू तरीके से निरंतर चलती रहे तो विद्यार्थी आगे भी इसका लाभ ले पाएंगे. यह एक सराहनीय पहल है बशर्ते इसे धरातल पर उतारकर सही तरीके से इस पर अमल किया जाए.