रांची: झारखंड में लॉकडाउन के चलते छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग और दूरदर्शन के साथ एक एग्रीमेंट के तहत सोमवार से दूरदर्शन झारखंड पर कक्षा का संचालन शुरू किया गया. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के गाइडलाइन के तहत दूरदर्शन पर विभाग का सिलेबस का विषय-वस्तु बेहतरीन तरीके से टीवी के जरिए बच्चों तक पहुंचाया गया. निश्चित रूप से बच्चों को इसका लाभ मिलेगा.
42 लाख बच्चों तक पहुंचाई पठन-पाठन की सामग्री
जानकारी के अनुसार दिन के 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और फिर 1 से 2 बजे तक यह क्लासेस अब अगले आदेश तक सुचारू तरीके से सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 3 घंटे तक जारी रहेंगी. विभाग का दावा है कि राज्य के लगभग 35 हजार सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग 42 लाख बच्चों तक झारखंड दूरदर्शन के जरिए पठन-पाठन की तमाम सामग्री पहुंचाई जा रही है.
जानिए टाइम-टेबल
बता दें कि 10:00 से 10:30 बजे तक सोमवार को सभी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मीना की कहानी और जीवन कौशल का प्रसारण हुआ. वहीं, 10:30 से 11:00 बजे तक कक्षा 1 से 5 तक 11:00 से 12:00 बजे तक छठीं, नवीं और 11वीं के बच्चों का पठन-पाठन निर्धारण है. फिर 1:00 से 2:00 बजे तक 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए समय निर्धारित किया गया है. शिक्षा परियोजना परिषद अपने रूटीन के तहत ही डीडी फ्री डिश चैनल पर इसकी पढ़ाई करवा रहा है.
वैकल्पिक व्यवस्था भी है
अगर कोई विद्यार्थी कक्षा संचालन का दूरदर्शन पर लाइव प्रसारण नहीं देख पाएंगे तो उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी विभाग द्वारा की गई है. विद्यार्थी यूट्यूब चैनल डीडी झारखंड पर भी इसका प्रसारण आसानी से देख सकेंगे. वहीं, करार की बात करें तो दूरदर्शन में कक्षा संचालन के लिए फिलहाल 10 जून तक के लिए समय का आवंटन किया गया है. 3 घंटे में से 1 घंटे के लिए दूरदर्शन द्वारा कोई राशि नहीं ली जा रही है, जबकि 2 घंटे के लिए 12,000 रुपए लिए जाएंगे.