ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री को सांस लेने में अब भी तकलीफ, सामान्य नहीं हो रहा ऑक्सीजन का स्तर

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को अब भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो पा रहा है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्हें 28 सितंबर को पहले रिम्स फिर एक अक्टूबर को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Education Minister still has trouble in breathing
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो कोरोना पॉजिटिव हुए
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:07 AM IST

रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री को मेडिका अस्पताल में अब भी सांस की तकलीफ है. उनकी सेहत को सुधारने में ऑक्सीजन का असामान्य स्तर बाधा बनी हुई है. इसके लिए एनआईवी मशीन का सपोर्ट लिया जा रहा है. हालांकि चिकित्सकों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें राहत मिल जाएगी.

दरअसल, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने पर 28 सितंबर को राजधानी के रिम्स अस्पताल लाया गया था लेकिन वहां पर उनकी स्थिति में सुधार नहीं दिखा. इस पर परिजन 1 अक्टूबर को उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल ले गए. यहां महतो 4 दिनों से भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, CBI-ACB करेगी जांच

चिकित्सकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री को सांस लेने में अभी भी तकलीफ है, उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो रहा है. इसीलिए उन्हें एनआईवी मशीन पर रखा गया है. हालांकि मेडिका के डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लोगों के बीच आएंगे.

फेफड़े को नुकसान पहुंचा

वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जब तक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं होता है तब तक उनके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़े को नुकसान पहुंचा है, जिस कारण उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है और ऑक्सीजन लेवल को सामान्य रखने के लिए एनआईवी मशीन का सपोर्ट लिया जा रहा है.

पहले से सुधार

शिक्षा मंत्री के करीबी पवन मंडल ने बताया कि यह कहा जा सकता है कि पहले से फिलहाल शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन सांस लेने की समस्या लगातार बनी हुई है. शिक्षा मंत्री के प्रशंसक एवं उनके करीबी यह उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनके नेता उनके बीच होंगे.

रांची: राज्य के शिक्षा मंत्री को मेडिका अस्पताल में अब भी सांस की तकलीफ है. उनकी सेहत को सुधारने में ऑक्सीजन का असामान्य स्तर बाधा बनी हुई है. इसके लिए एनआईवी मशीन का सपोर्ट लिया जा रहा है. हालांकि चिकित्सकों को उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें राहत मिल जाएगी.

दरअसल, झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के कोरोना संक्रमित होने पर 28 सितंबर को राजधानी के रिम्स अस्पताल लाया गया था लेकिन वहां पर उनकी स्थिति में सुधार नहीं दिखा. इस पर परिजन 1 अक्टूबर को उन्हें रांची के मेडिका अस्पताल ले गए. यहां महतो 4 दिनों से भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें-खादी ग्रामोद्योग आयोग के अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज, CBI-ACB करेगी जांच

चिकित्सकों का कहना है कि शिक्षा मंत्री को सांस लेने में अभी भी तकलीफ है, उनका ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं हो रहा है. इसीलिए उन्हें एनआईवी मशीन पर रखा गया है. हालांकि मेडिका के डॉक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य मंत्री जल्द से जल्द स्वस्थ होकर लोगों के बीच आएंगे.

फेफड़े को नुकसान पहुंचा

वहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि जब तक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो का ऑक्सीजन लेवल सामान्य नहीं होता है तब तक उनके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनके फेफड़े को नुकसान पहुंचा है, जिस कारण उन्हें अभी भी आईसीयू में रखा गया है और ऑक्सीजन लेवल को सामान्य रखने के लिए एनआईवी मशीन का सपोर्ट लिया जा रहा है.

पहले से सुधार

शिक्षा मंत्री के करीबी पवन मंडल ने बताया कि यह कहा जा सकता है कि पहले से फिलहाल शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन सांस लेने की समस्या लगातार बनी हुई है. शिक्षा मंत्री के प्रशंसक एवं उनके करीबी यह उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उनके नेता उनके बीच होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.