ETV Bharat / state

साइबर अपराध में ईडी की बड़ी कार्रवाई, आरोपी की 66 लाख की संपत्ति जब्त - संपत्ति जब्त

झारखंड में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है.इस मामले में जामताड़ा जिले के नारायणपुर मिरगा स्थित गांव में ईडी ने एक आरोपी के मकान समेत 66 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है.

ED's action in cyber crime in Jharkhand
साइबर अपराध में ईडी की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 7:38 PM IST

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले में साइबर अपराध के आरोपी प्रदीप मंडल के खिलाफ कार्रवाई की ही. ईडी ने आरोपी की 66 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है.

ये भी पढ़ें-कबाड़ से डोगरा कला को मिल रही पहचान, कलाकारों के बनाए सामानों की है भारी मांग

ईडी की टीम ने आरोपी के जामताड़ा जिले के नारायणपुर मिरगा स्थित गांव में तीन मकान, चार गाड़ी और बैंक में जमा रुपये कुल 66 लाख की संपत्ति को जब्त कर दिया है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, जामताड़ा के नारायणपुर थाने में प्रदीप मंडल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 22 जुलाई 2016 को मामला दर्ज किया गया था. इस केस में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने केस टेकओवर किया था. आरोप है कि आरोपियों ने बैंक और आमलोगों से पिन की जानकारी जुटाकर, एटीएम या बैंक के जरिये पीड़ितों के खाते से रुपये उड़ाए हैं.

जांच में क्या आया तथ्य

ईडी ने जांच में पाया कि आरोपी प्रदीप मंडल ने साइबर अपराध से काफी पैसे बनाए हैं. इस पैसों का इस्तेमाल कर उसने मकान बनवाया और गाड़ियां खरीदीं. वहीं कई बैंक खातों में भी ठगी के पैसे ट्रांसफर किए. जांच में यह बात भी सामने आई कि प्रदीप मंडल ने अपने पिता के बैंक खाते में भी ठगी का पैसा भेजा था, जिसका इस्तेमाल मकान बनाने में किया गया.

ईडी ने पूर्व में की गई छापेमारी का भी किया जिक्र

ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदीप मंडल के यहां सितंबर 2018 में छापेमारी की गई थी, तब भी कई संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी मिली थी. इन संदिग्ध खातों में भी पैसे का ट्रांजेक्शन किए जाने की पुष्टि हुई है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में एजेंसी प्रदीप मंडल समेत कुछ अन्य साइबर अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. सभी के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा है.

रांचीः झारखंड में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ईडी ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रवर्तन निदेशालय ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज मामले में साइबर अपराध के आरोपी प्रदीप मंडल के खिलाफ कार्रवाई की ही. ईडी ने आरोपी की 66 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है.

ये भी पढ़ें-कबाड़ से डोगरा कला को मिल रही पहचान, कलाकारों के बनाए सामानों की है भारी मांग

ईडी की टीम ने आरोपी के जामताड़ा जिले के नारायणपुर मिरगा स्थित गांव में तीन मकान, चार गाड़ी और बैंक में जमा रुपये कुल 66 लाख की संपत्ति को जब्त कर दिया है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक, जामताड़ा के नारायणपुर थाने में प्रदीप मंडल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ 22 जुलाई 2016 को मामला दर्ज किया गया था. इस केस में चार्जशीट के आधार पर ईडी ने केस टेकओवर किया था. आरोप है कि आरोपियों ने बैंक और आमलोगों से पिन की जानकारी जुटाकर, एटीएम या बैंक के जरिये पीड़ितों के खाते से रुपये उड़ाए हैं.

जांच में क्या आया तथ्य

ईडी ने जांच में पाया कि आरोपी प्रदीप मंडल ने साइबर अपराध से काफी पैसे बनाए हैं. इस पैसों का इस्तेमाल कर उसने मकान बनवाया और गाड़ियां खरीदीं. वहीं कई बैंक खातों में भी ठगी के पैसे ट्रांसफर किए. जांच में यह बात भी सामने आई कि प्रदीप मंडल ने अपने पिता के बैंक खाते में भी ठगी का पैसा भेजा था, जिसका इस्तेमाल मकान बनाने में किया गया.

ईडी ने पूर्व में की गई छापेमारी का भी किया जिक्र

ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि प्रदीप मंडल के यहां सितंबर 2018 में छापेमारी की गई थी, तब भी कई संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी मिली थी. इन संदिग्ध खातों में भी पैसे का ट्रांजेक्शन किए जाने की पुष्टि हुई है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में एजेंसी प्रदीप मंडल समेत कुछ अन्य साइबर अपराधियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. सभी के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल भी चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.