रांची: ईडी के समन के बावजूद पंकज मिश्रा के दो खास सहयोगी सूरज पंडित और चंदन यादव ईडी के जोनल कार्यालय में हाजिर नहीं हुए. दोनों से रिम्स फोन कांड मामले में पूछताछ होनी थी. दोनों के खिलाफ अब ईडी नए सिरे से समन की तैयारी में है. वहीं, साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दूबे से गुरुवार को पूछताछ की जाएगी (ED will interrogate Sahibganj DSP on Thursday).
ये भी पढ़ें: रिम्स फोन कांडः डीएसपी सहित आधा दर्जन लोगों से होगी पूछताछ, कई अधिकारी भी रडार पर
क्या है मामला: दरअसल ईडी ने फोन मामले में पंकज मिश्रा के सहयोगी सूरज पंडित और चंदन यादव को भी समन भेजा था. पांच दिसंबर को सूरज और छह दिसंबर को चंदन को ईडी के रांची जोनल आफिस पहुंचना था, लेकिन दोनों पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए. चंदन और सूरज के चार मोबाइल नंबरों से ही अधिकांश कॉल पंकज मिश्रा ने किए थे. इन्ही मामलों में दोनो से पूछताछ होनी थी लेकिन दोनो ही ईडी कार्यलय नहीं पहुंचे.
डीएसपी से होगी पूछताछ: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान फोन पर बातचीत करने के मामले में साहिबगंज डीएसपी राजेंद्र दूबे को ईडी के समक्ष हाजिर होना है. डीएसपी को ईडी ने आठ दिसंबर को दिन 11 बजे रांची जोनल आफिस आने का निर्देश दिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, न्यायिक हिरासत में रहने के दौरान पंकज मिश्रा ने 300 से अधिक कॉल पुलिस अफसरों, नौकरशाहों और अन्य प्रभावशाली लोगों को किए थे. उन्होंने कई बार डीएसपी राजेंद्र दूबे से भी बात की थी. ऐसे में गुरुवार को डीएसपी को ईडी के समक्ष उपस्थित होना है.