ETV Bharat / state

आठ दिनों तक रांची में होगी अधिवक्ता राजीव कुमार से पूछताछ, ईडी ने लिया रिमांड पर - ईडी कोर्ट में पेशी

advocate Rajiv Kumar से अब रांची ईडी कार्यालय में पूछताछ होगी. ईडी ने उन्हें 8 दिन के रिमांड पर लिया है. अधिवक्ता राजीव कुमार को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपए के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था.

ED office ranchi
ED office ranchi
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:43 PM IST

रांचीः कोलकाता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड हाई कोर्ट(jharkhand high court) के अधिवक्ता राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) से अब रांची में पूछताछ की जाएगी. गुरुवार को ईडी ने विशेष अदालत में राजीव कुमार से पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब ईडी कोलकाता से राजीव कुमार (advocate Rajiv Kumar)को रिमांड पर लेकर रांची आएगी और वहां जोनल ऑफिस में उनसे पूछताछ की जाएगी.

नहीं हो पाई थी पेशीः गौरतलब है कि गुरुवार को राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) की ईडी कोर्ट में पेशी(Appear in ED Court) होने वाली थी. लेकिन कागजात में कुछ खामियां होने की वजह से उन्हें कोलकाता जेल से पेशी के लिए रांची नहीं भेजा गया था. मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद ईडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) की पेशी विशेष अदालत(Appear in ED Court) में करवाई और 8 दिनों के रिमांड की मांग की. अदालत ने ईडी के अधिकारियों की मांग को स्वीकार करते हुए राजीव कुमार से पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड मुकर्रर कर दी.

रांची में होगी पूछताछः मिली जानकारी के अनुसार ईडी की एक टीम कोलकाता रवाना हो चुकी है, जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजीव कुमार को रांची लेकर शुक्रवार को पहुंचेगी. जिसके बाद रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) से पूछा की जाएगी.

50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुए थे अधिवक्ता राजीव कुमारः गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट(jharkhand high court) के अधिवक्ता राजीव कुमार (advocate Rajiv Kumar) को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपए के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से चार करोड़ रुपए की मांग की थी.

रांचीः कोलकाता पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड हाई कोर्ट(jharkhand high court) के अधिवक्ता राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) से अब रांची में पूछताछ की जाएगी. गुरुवार को ईडी ने विशेष अदालत में राजीव कुमार से पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब ईडी कोलकाता से राजीव कुमार (advocate Rajiv Kumar)को रिमांड पर लेकर रांची आएगी और वहां जोनल ऑफिस में उनसे पूछताछ की जाएगी.

नहीं हो पाई थी पेशीः गौरतलब है कि गुरुवार को राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) की ईडी कोर्ट में पेशी(Appear in ED Court) होने वाली थी. लेकिन कागजात में कुछ खामियां होने की वजह से उन्हें कोलकाता जेल से पेशी के लिए रांची नहीं भेजा गया था. मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद ईडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) की पेशी विशेष अदालत(Appear in ED Court) में करवाई और 8 दिनों के रिमांड की मांग की. अदालत ने ईडी के अधिकारियों की मांग को स्वीकार करते हुए राजीव कुमार से पूछताछ के लिए 8 दिनों की रिमांड मुकर्रर कर दी.

रांची में होगी पूछताछः मिली जानकारी के अनुसार ईडी की एक टीम कोलकाता रवाना हो चुकी है, जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजीव कुमार को रांची लेकर शुक्रवार को पहुंचेगी. जिसके बाद रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) से पूछा की जाएगी.

50 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुए थे अधिवक्ता राजीव कुमारः गौरतलब है कि झारखंड हाई कोर्ट(jharkhand high court) के अधिवक्ता राजीव कुमार (advocate Rajiv Kumar) को बंगाल पुलिस ने 50 लाख रुपए के साथ 31 जुलाई को कोलकाता से गिरफ्तार किया था. राजीव कुमार(advocate Rajiv Kumar) पर यह आरोप है कि उन्होंने एक जनहित याचिका को मैनेज करने के लिए कारोबारी अमित अग्रवाल से चार करोड़ रुपए की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.