ETV Bharat / state

मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी से ईडी की टीम करेगी पूछताछ, 9 जुलाई को कोर्ट में किया जाएगा पेश

मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी बर्खास्त इंजीनियर राम विनोद प्रसाद सिन्हा से 10 दिनों तक ईडी की टीम पूछताछ करेगी. जेल में बंद आरोपी को ईडी मंगलवार को अपने कब्जे में लेगी.

ED team will interrogate accused of money laundering case
मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी से ईडी की टीम करेगी पूछताछ
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:23 AM IST

रांची: ईडी टीम मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी बर्खास्त इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा से 10 दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत ने पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की. जेल में बंद आरोपी को ईडी मंगलवार को अपने कब्जे में लेगी. पूछताछ के बाद नौ जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा. सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में ईडी के वरीय विशेष लोक अभियोजक एसआर दास ने पुलिस रिमांड की अनुमति से संबंधित दायर आवेदन पर बहस की. उन्होंने कोर्ट से कहा कि आरोपी के पास अभी भी 14 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. संपत्ति का खुलासा करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेना आ‌वश्यक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं


ईडी की ओर से पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया था. जिसे अदालत ने सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. ईडी ने बीते शनिवार को आवेदन दायर किया था. मालूम हो कि ईडी ने बीते 17 जून को आरोपी को कोलकाता में गिरफ्तार किया था, तब से जेल में है. उस पर वर्तमान में 2.79 करोड़ रुपये मनी लॉउंड्रिंग का आरोप है. ईडी आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. चार्जशीट के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. यह पहला मामला जब किसी मामले में चार्टशीट दाखिल होने के बाद पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा गया कि मामले में आगे अभी जांच जारी है. आरोपी की संपत्ति कहां-कहां है, इसकी जानकारी के लिए उससे पूछताछ जरूरी है.

रांची: ईडी टीम मनी लॉउंड्रिंग मामले के आरोपी बर्खास्त इंजीनियर राम बिनोद प्रसाद सिन्हा से 10 दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत ने पुलिस रिमांड की अनुमति प्रदान की. जेल में बंद आरोपी को ईडी मंगलवार को अपने कब्जे में लेगी. पूछताछ के बाद नौ जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा. सोमवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में ईडी के वरीय विशेष लोक अभियोजक एसआर दास ने पुलिस रिमांड की अनुमति से संबंधित दायर आवेदन पर बहस की. उन्होंने कोर्ट से कहा कि आरोपी के पास अभी भी 14 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. संपत्ति का खुलासा करने के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेना आ‌वश्यक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में बीज वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ, कृषि मंत्री पत्रलेख बोले,- विधायक अपनी मौजूदगी में कराएं


ईडी की ओर से पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेने का आवेदन दिया गया था. जिसे अदालत ने सुनवाई के बाद स्वीकार कर लिया. मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. ईडी ने बीते शनिवार को आवेदन दायर किया था. मालूम हो कि ईडी ने बीते 17 जून को आरोपी को कोलकाता में गिरफ्तार किया था, तब से जेल में है. उस पर वर्तमान में 2.79 करोड़ रुपये मनी लॉउंड्रिंग का आरोप है. ईडी आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. चार्जशीट के बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है. यह पहला मामला जब किसी मामले में चार्टशीट दाखिल होने के बाद पूछताछ के लिए आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. सुनवाई के दौरान कोर्ट में कहा गया कि मामले में आगे अभी जांच जारी है. आरोपी की संपत्ति कहां-कहां है, इसकी जानकारी के लिए उससे पूछताछ जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.