ETV Bharat / state

Ranchi News: पंकज मिश्रा से मिलने वाले दरोगा को ईडी का समन, रोस्टर के आधार पर बुलावा - Jharkhand news

साहिबगंज में एक हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा से रिम्स में मिलने वाले दरोगा को ईडी ने समन भेजा है. इन्हें रोस्टर के आधार पर बुलाया गया है.

ED summons to Inspector who met Pankaj Mishra In Ramis Ramchi
ED office
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 11:00 PM IST

रांची: झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से मुलाकात के मामले में सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास को ईडी ने समन किया है. प्रयाग दास फिलहाल रांची के बरियातू थाने में पोस्टेड हैं. सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास को ईडी ने 20 मार्च को दिन के 11 बजे ईडी के रांची स्थित जोनल आफिस में तलब किया है. ईडी ने रिम्स की सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया है कि प्रयाग दास ने पंकज मिश्रा से गिरफ्तारी के बाद रिम्स जाकर मुलाकात की थी. इस मामले में ईडी ने अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: ईडी के सामने पेश नहीं हुए रिटायर्ड डीएसपी, एजेंसी ने दोबारा जारी किया समन

डीएसपी राजेंद्र दूबे, प्रमोद मिश्रा, यज्ञनारायण तिवारी भी अवैध तरीके से मुलाकात करने वालों में शामिल रहे हैं. सभी को ईडी के द्वारा समन जारी किया जा चुका है. डीएसपी राजेन्द्र दुबे और डीएसपी प्रमोद मिश्रा ईडी के सवालों का सामना कर चुके है.अब सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास की बारी है.

गौरतलब है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद ही पंकज मिश्रा इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हो गए थे. जहां उन्हें पेइंग वार्ड में रखा गया था. इसके बाद यहां उनसे कई लोग मिलने पहुंचे थे. कहा जाता है कि रिम्स में पंकज मिश्रा बेखौफ होकर अपना दरबार लगाते थे. अब ईडी की रडार पर वे सभी लोग हैं जिन्होंने गलत तरीके से पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी इसने नेता से लेकर अधिकारी तक के नाम हैं.

रांची: झारखंड के साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के मुख्य आरोपी पंकज मिश्रा से मुलाकात के मामले में सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास को ईडी ने समन किया है. प्रयाग दास फिलहाल रांची के बरियातू थाने में पोस्टेड हैं. सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास को ईडी ने 20 मार्च को दिन के 11 बजे ईडी के रांची स्थित जोनल आफिस में तलब किया है. ईडी ने रिम्स की सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया है कि प्रयाग दास ने पंकज मिश्रा से गिरफ्तारी के बाद रिम्स जाकर मुलाकात की थी. इस मामले में ईडी ने अबतक आधा दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की थी.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: ईडी के सामने पेश नहीं हुए रिटायर्ड डीएसपी, एजेंसी ने दोबारा जारी किया समन

डीएसपी राजेंद्र दूबे, प्रमोद मिश्रा, यज्ञनारायण तिवारी भी अवैध तरीके से मुलाकात करने वालों में शामिल रहे हैं. सभी को ईडी के द्वारा समन जारी किया जा चुका है. डीएसपी राजेन्द्र दुबे और डीएसपी प्रमोद मिश्रा ईडी के सवालों का सामना कर चुके है.अब सब इंस्पेक्टर प्रयाग दास की बारी है.

गौरतलब है कि ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद ही पंकज मिश्रा इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हो गए थे. जहां उन्हें पेइंग वार्ड में रखा गया था. इसके बाद यहां उनसे कई लोग मिलने पहुंचे थे. कहा जाता है कि रिम्स में पंकज मिश्रा बेखौफ होकर अपना दरबार लगाते थे. अब ईडी की रडार पर वे सभी लोग हैं जिन्होंने गलत तरीके से पंकज मिश्रा से मुलाकात की थी इसने नेता से लेकर अधिकारी तक के नाम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.