ETV Bharat / state

रांची जेल के जेलर को ईडी ने किया तलब, योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज मांगा - जेलर को ईडी ने किया तलब

ED summons jailer of Ranchi jail. रांची जेल के जेलर पर ईडी का शिकंजा कसने वाला है. रांची के एक दैनिक अखबार के संपादक को जेल से धमकी देने के मामले में ईडी ने जेलर को समन जारी किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/30-December-2023/jh-ran-02-edcase-photo-7200748_30122023133707_3012f_1703923627_647.jpg
ED Summons Jailer
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2023, 2:31 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी देने के मामले को लेकर रांची जेल के जेलर प्रमोद कुमार ईडी के रडार पर आ गए हैं. ईडी ने जेलर को समन जारी कर दो जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है.

जानिए क्या है पूरा मामलाः दरअसल, मामला शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है. रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी दी गई थी. जिसके बाद अखबार प्रबंधन ने मामले की लिखित शिकायत वरीय पुलिस अदाधिकारियों से की थी और आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि धमकी भरे कॉल रांची के जेल से आए थे और इसमें जेलर की भूमिका संदिग्ध है.

शराब घोटाला मामले में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को किया था गिरफ्तारः जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अखबार के संपादक को जेल में बंद योगेंद्र तिवारी ने धमकी दी है. शराब घोटाला मामले में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही वह रांची जेल में बंद है.

जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा गयाः जेलर को समन जारी करने के साथ साथ ईडी ने योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच ईडी की टीम करेगी, ताकि यह पता चल सके की योगेंद्र तिवारी के सेल में उससे कौन-कौन मिलने गया था.

अक्टूबर में योगेंद्र तिवारी को किया गया था गिरफ्तारः गौरतलब हो कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने अगस्त 2023 में छापेमारी की थी. जांच के क्रम में योगेंद्र तिवारी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपित पाया गया था. जिसके बाद ईडी ने उसे अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार कर लिया था. तब से योगेंद्र तिवारी सलाखों के पीछे है और ईडी मामले की जांच कर रही है.

रांचीः राजधानी रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी देने के मामले को लेकर रांची जेल के जेलर प्रमोद कुमार ईडी के रडार पर आ गए हैं. ईडी ने जेलर को समन जारी कर दो जनवरी को पूछताछ के लिए तलब किया है.

जानिए क्या है पूरा मामलाः दरअसल, मामला शराब घोटाले में गिरफ्तार कारोबारी योगेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है. रांची के एक प्रतिष्ठित अखबार के संपादक को जेल से धमकी दी गई थी. जिसके बाद अखबार प्रबंधन ने मामले की लिखित शिकायत वरीय पुलिस अदाधिकारियों से की थी और आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया था. जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि धमकी भरे कॉल रांची के जेल से आए थे और इसमें जेलर की भूमिका संदिग्ध है.

शराब घोटाला मामले में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को किया था गिरफ्तारः जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि अखबार के संपादक को जेल में बंद योगेंद्र तिवारी ने धमकी दी है. शराब घोटाला मामले में ईडी ने योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद से ही वह रांची जेल में बंद है.

जेल में बंद योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा गयाः जेलर को समन जारी करने के साथ साथ ईडी ने योगेंद्र तिवारी के सेल का सीसीटीवी फुटेज भी मांगा है. सीसीटीवी फुटेज की जांच ईडी की टीम करेगी, ताकि यह पता चल सके की योगेंद्र तिवारी के सेल में उससे कौन-कौन मिलने गया था.

अक्टूबर में योगेंद्र तिवारी को किया गया था गिरफ्तारः गौरतलब हो कि शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने अगस्त 2023 में छापेमारी की थी. जांच के क्रम में योगेंद्र तिवारी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपित पाया गया था. जिसके बाद ईडी ने उसे अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार कर लिया था. तब से योगेंद्र तिवारी सलाखों के पीछे है और ईडी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Liquor Scam: योगेंद्र तिवारी ने पीपी के साथ मिलकर नौकरशाहों-नेताओं के प्रभाव का इस्तेमाल कर हासिल किए ठेके, जानिए कैसे खुला राज

शराब कारोबारी योगेन्द्र तिवारी को कोर्ट में किया गया पेश, ईडी को मिली 8 दिन की रिमांड

हेमंत सरकार के 4 सालः ईडी के समन से घबराने वाला नहीं, देश कानून से चलता हैः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.