ETV Bharat / state

पगड़ू में पांच सितारा होटल बनाने की थी योजना, ईडी ने कर लिया जब्त - ED action latest news

झारखंड और बिहार के बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल की 9.30 एकड़ खासमहल की जमीन ईडी ने जब्त कर ली है. सीओ ने ईडी को दिए बयान में ये माना है कि खासमहल जमीन की गलत तरिके से रजिस्ट्री हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 2, 2023, 3:29 PM IST

रांची: झारखंड और बिहार के बड़े कारोबार और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल रांची में एक बड़े होटल समूह की फ्रेंचाइजी लेकर पांच सितारा होटल खोलने वाले थे. जिसको लेकर उन्होंने पुगड़ू में 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की गलत तरिके से रजिस्ट्री कराई थी. लेकिन अब जमीन घोटाले में ईडी की इंट्री ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

इसे भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई पर आमने सामने बीजेपी और जेएमएम, एक दूसरे के विरुद्ध खोल रहे काला चिठ्ठा

जानें क्या था पूरा मामला: दरअसल, न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल रांची में एक बड़े होटल समूह की फ्रेंचाइजी लेकर पांच सितारा होटल खोलने की योजना में थे. इसके लिए उन्होंने पुगड़ू में 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री भी करवा ली थी. लेकिन जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य पाने के बाद इसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, आखिरकार शुक्रवार को ईडी ने पगड़ू जमीन को अटैच भी कर लिया.

सीओ ने ईडी को दिए बयान में माना खासमहल जमीन की गलत रजिस्ट्री हुई: नामकुम की पूर्व सीओ शुभ्रा रानी का बयान ईडी ने दर्ज किया था. ईडी को दिए बयान में शुभ्रा रानी ने यह स्वीकार किया था कि पुगड़ू मौजा की 9.30 एकड़ की जमीन खासमहल की थी, लेकिन इस जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाई गई थी. इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार की भूमिका संदेहास्पद थी.


अब होटल का निर्माण संभव नहीं: विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद होटल का संभावित प्रोजेक्ट हो पाना अब मुशकिल है. ईडी अधिकारियों की जांच में भी यह बात सामने आया है कि होटल के प्रोजेक्ट के लिए ही जमीन ली गई थी. जमीन के मालिक आशीष कुमार गांगूली ने साल 2013 में खास महल जमीन की लीज का आवेदन दिया था.

शुक्रवार को जब्त हुई थी 161.64 करोड़ की संपत्ति: रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को 161.64 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. जब्त जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल से जुड़ी हुई थी. विष्णु अग्रवाल के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी गई चेशायर होम रोड की जमीन, सिमरटोली में सेना के द्वारा अधिगृहित 5.83 एकड़ जमीन और पुगड़ू मौजा की 9.30 एकड़ की जमीन शामिल है. इन तीनों जमीन का बाजार मूल्य ईडी ने 161.64 करोड़ माना है.

ईडी ने रांची में हुए जमीन घोटाले में अबतक कुल 236 करोड़ के बाजार मूल्य की जमीन जब्त की है. इससे पहले भी करमटोली स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन और पुंदाग मौजा की 74.39 करोड़ की जमीन भी ईडी ने अस्थायी तौर पर जब्त की थी.

रांची: झारखंड और बिहार के बड़े कारोबार और न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल रांची में एक बड़े होटल समूह की फ्रेंचाइजी लेकर पांच सितारा होटल खोलने वाले थे. जिसको लेकर उन्होंने पुगड़ू में 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की गलत तरिके से रजिस्ट्री कराई थी. लेकिन अब जमीन घोटाले में ईडी की इंट्री ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया है.

इसे भी पढ़ें: ईडी की कार्रवाई पर आमने सामने बीजेपी और जेएमएम, एक दूसरे के विरुद्ध खोल रहे काला चिठ्ठा

जानें क्या था पूरा मामला: दरअसल, न्यूक्लियस मॉल के संचालक विष्णु अग्रवाल रांची में एक बड़े होटल समूह की फ्रेंचाइजी लेकर पांच सितारा होटल खोलने की योजना में थे. इसके लिए उन्होंने पुगड़ू में 9.30 एकड़ खासमहल जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री भी करवा ली थी. लेकिन जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने जमीन की रजिस्ट्री में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के साक्ष्य पाने के बाद इसकी जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, आखिरकार शुक्रवार को ईडी ने पगड़ू जमीन को अटैच भी कर लिया.

सीओ ने ईडी को दिए बयान में माना खासमहल जमीन की गलत रजिस्ट्री हुई: नामकुम की पूर्व सीओ शुभ्रा रानी का बयान ईडी ने दर्ज किया था. ईडी को दिए बयान में शुभ्रा रानी ने यह स्वीकार किया था कि पुगड़ू मौजा की 9.30 एकड़ की जमीन खासमहल की थी, लेकिन इस जमीन की गलत तरीके से रजिस्ट्री करवाई गई थी. इस मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार की भूमिका संदेहास्पद थी.


अब होटल का निर्माण संभव नहीं: विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद होटल का संभावित प्रोजेक्ट हो पाना अब मुशकिल है. ईडी अधिकारियों की जांच में भी यह बात सामने आया है कि होटल के प्रोजेक्ट के लिए ही जमीन ली गई थी. जमीन के मालिक आशीष कुमार गांगूली ने साल 2013 में खास महल जमीन की लीज का आवेदन दिया था.

शुक्रवार को जब्त हुई थी 161.64 करोड़ की संपत्ति: रांची में जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को 161.64 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली. जब्त जमीन कारोबारी विष्णु अग्रवाल से जुड़ी हुई थी. विष्णु अग्रवाल के द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदी गई चेशायर होम रोड की जमीन, सिमरटोली में सेना के द्वारा अधिगृहित 5.83 एकड़ जमीन और पुगड़ू मौजा की 9.30 एकड़ की जमीन शामिल है. इन तीनों जमीन का बाजार मूल्य ईडी ने 161.64 करोड़ माना है.

ईडी ने रांची में हुए जमीन घोटाले में अबतक कुल 236 करोड़ के बाजार मूल्य की जमीन जब्त की है. इससे पहले भी करमटोली स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन और पुंदाग मौजा की 74.39 करोड़ की जमीन भी ईडी ने अस्थायी तौर पर जब्त की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.