ETV Bharat / state

रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में ईडी की कार्रवाई, दस बैंक खातों से 2.92 करोड़ किए जब्त - लालगढ़ नार्थ कोल ब्लॉक का आवंटन

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में ईडी ने डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़ी दस बैंक खातों में जमा राशि को जब्त किया है. ईडी ने दूसरी बार डेमको प्राइवेट लिमिटेड और उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. 31 मार्च 2018 को ईडी ने विनय प्रकाश और गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की थी.

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में ईडी की कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 2:55 AM IST

Updated : Aug 28, 2019, 3:05 AM IST

रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने डोमको प्राइवेट लिमिडेट पर शिकंजा कस दिया है. डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़ी दस बैंक खातों में जमा राशि को ईडी ने जब्त कर लिया है.

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डोमको के मालिक विनय प्रकाश, उनकी पत्नी गीता प्रकाश, कंपनी के ऑनरशिप से जुड़े होटल ली लैक, बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और अशलेखा कॉरपोरेशन के खातों को सील किया है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक दस खातों में जमा कुल 2.92 करोड़ जब्त की गई है. होटल ली लैक के खाते में 1.50 करोड़ और बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 1.18 करोड़ होने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकि राशि विनय प्रकाश, गीता प्रकाश और अशलेखा कॉरपोरेशन के खाते में जमा थी.

इसे भी पढ़ें:- हाइर्कार्ट से बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी को राहत, मिली अग्रिम जमानत

बीते साल रांची-बोकारो में 3.94 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त
ईडी ने दूसरी बार डेमको प्राइवेट लिमिटेड और उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. 31 मार्च 2018 को ईडी ने विनय प्रकाश और गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की थी. ये संपत्तियां रांची और बोकारो में थी. सीबीआई के द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग के पहलूओं पर जांच की थी.

इसे भी पढ़ें:- ट्रैफिक पुलिस की मदद से ऑटो चालकों से वसूली जा रही थी रंगदारी, दो लोग गिरफ्तार

क्या है मामला
साल 2005 में डेमको प्राइवेट लिमिटेड ने फर्जी कागजातों के आधार पर बोकारो के लालगढ़ नार्थ कोल ब्लॉक का आवंटन लिया था. सीबीआई ने साल 2014 में गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद कंपनी के रांची और दिल्ली स्थित दफ्तरों में छापेमारी की थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि कंपनी को कैप्टिव कोल ब्लॉक मिला था, लेकिन कंपनी ने प्रीमियम शेयर जारी कर सात करोड़ की अवैध कमाई कर ली. सीबीआई द्वारा जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ईडी ने अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने और उसके निवेश के पहलुओं पर जांच शुरू की थी.

रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में मनी लांड्रिंग के पहलुओं पर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने डोमको प्राइवेट लिमिडेट पर शिकंजा कस दिया है. डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़ी दस बैंक खातों में जमा राशि को ईडी ने जब्त कर लिया है.

ईडी से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को डोमको के मालिक विनय प्रकाश, उनकी पत्नी गीता प्रकाश, कंपनी के ऑनरशिप से जुड़े होटल ली लैक, बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और अशलेखा कॉरपोरेशन के खातों को सील किया है. ईडी के अधिकारियों के मुताबिक दस खातों में जमा कुल 2.92 करोड़ जब्त की गई है. होटल ली लैक के खाते में 1.50 करोड़ और बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 1.18 करोड़ होने की पुष्टि हुई है, जबकि बाकि राशि विनय प्रकाश, गीता प्रकाश और अशलेखा कॉरपोरेशन के खाते में जमा थी.

इसे भी पढ़ें:- हाइर्कार्ट से बीसीसीआई के सचिव अमिताभ चौधरी को राहत, मिली अग्रिम जमानत

बीते साल रांची-बोकारो में 3.94 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त
ईडी ने दूसरी बार डेमको प्राइवेट लिमिटेड और उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. 31 मार्च 2018 को ईडी ने विनय प्रकाश और गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की थी. ये संपत्तियां रांची और बोकारो में थी. सीबीआई के द्वारा कोल ब्लॉक आवंटन में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मनी लांड्रिंग के पहलूओं पर जांच की थी.

इसे भी पढ़ें:- ट्रैफिक पुलिस की मदद से ऑटो चालकों से वसूली जा रही थी रंगदारी, दो लोग गिरफ्तार

क्या है मामला
साल 2005 में डेमको प्राइवेट लिमिटेड ने फर्जी कागजातों के आधार पर बोकारो के लालगढ़ नार्थ कोल ब्लॉक का आवंटन लिया था. सीबीआई ने साल 2014 में गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद कंपनी के रांची और दिल्ली स्थित दफ्तरों में छापेमारी की थी. जांच में यह बात सामने आई थी कि कंपनी को कैप्टिव कोल ब्लॉक मिला था, लेकिन कंपनी ने प्रीमियम शेयर जारी कर सात करोड़ की अवैध कमाई कर ली. सीबीआई द्वारा जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ईडी ने अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने और उसके निवेश के पहलुओं पर जांच शुरू की थी.

Intro:कोल ब्लाक आवंटन घोटाले में ईडी ने दस बैंक खातों से 2.92 करोड़ किए जब्त


रांची।

कोल ब्लाक आवंटन घोटाले में मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की टीम ने डोमको प्राइवेट लिमिडेट और उससे जुड़ी दस बैंक खातों में जमा राशि जब्त कर ली है।


ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को डोमको के मालिक विनय प्रकाश, उनकी पत्नी गीता प्रकाश, कंपनी के ऑनरशिप से जुड़ी होटल ली लैक, बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड और अशलेखा कॉरपोरेशन के खातों को सील किया है। ईडी अधिकारियों के मुताबिक, दस खातों में जमा कुल 2.92 करोड़ जब्त की गई है। होटल ली लैक के खाते में 1.50 करोड़ व बिबग्योर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के खाते में 1.18 करोड़ होने की पुष्टि हुई है। जबकि बाकि राशि विनय प्रकाश, गीता प्रकाश व अशलेखा कॉरपोरेशन के खाते में जमा थी।

बीते साल रांची- बोकारो की 3.94 करोड़ की संपत्ति हुई थी जब्त
ईडी ने दूसरी बार डेमको प्राइवेट लिमिटेड व उसके संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। 31 मार्च 2018 को ईडी ने विनय प्रकाश, गीता प्रकाश के 3.94 करोड़ की अचल संपत्ति जब्त की थी। ये संपत्तियां रांची और बोकारो में थी। सीबीआई के द्वारा कोल ब्लाक आवंटन में एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के पहलूओं पर जांच की थी।

क्या है मामला
साल 2005 में डेमको प्राइवेट लिमिटेड ने फर्जी कागजातों के आधार पर बोकारो के लालगढ़ नार्थ कॉल ब्लाक का आवंटन लिया था। सीबीआई ने साल 2014 में गड़बड़ी को लेकर एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद कंपनी के रांची व दिल्ली स्थित दफ्तरों में छापेमारी की थी। जांच में यह बात सामने आयी थी कि कंपनी को कैप्टिव कोल ब्लाक मिला था। लेकिन कंपनी ने प्रीमियम शेयर जारी कर सात करोड़ की अवैध कमायी कर ली। सीबीआई द्वारा जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद ईडी ने अवैध संपत्ति अर्जित किए जाने व उसके निवेश के पहलूओं पर जांच शुरू की थी।Body:1Conclusion:2
Last Updated : Aug 28, 2019, 3:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.