ETV Bharat / state

ईडी का जेल में छापा, एजेंसी के अफसरों के खिलाफ रची जा रही थी साजिश, छापेमारी कर जुटाए साक्ष्य - रांची न्यूज

ईडी ने रांची के बिरसा मुंडा जेल में छापेमारी की है. जेल से ईडी के अफसरों के खिलाफ साजिश रची जा रही थी. छापेमारी कर ईडी ने कई साक्ष्य जुटाए हैं. ED raid in Ranchi jail.

ED raid in Ranchi jail
ED raid in Ranchi jail
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 9:31 PM IST

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा छापेमारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार रांची जेल के अंदर से ही ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही थी. एजेंसी ने इससे जुड़े कई साक्ष्य जेल के अंदर से जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में ईडी की दबिश, दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

कई अफसरों को फंसाने की साजिश: झारखंड में जमीन, बालू, शराब और अवैध खनन जैसे घपले घोटाले की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई थी. सूचना के अनुसार ईडी के एक अफसर को धुर्वा थाने के द्वारा एसटी-एससी केस में आरोपित करने के बाद एक बार नए सिरे से एक गंभीर किस्म के आरोप में फंसाने की साजिश जेल से ही रची गई थी.

जानकारी के अनुसार एक महिला को भी केस दर्ज कराने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन एजेंसी को एन मौके पर इसकी सूचना मिल गई. इस मामले में ईडी के द्वारा कई अहम तथ्य और साक्ष्य जुटाए गए है. सूत्र बताते हैं कि इस साजिश में अवैध खनन और जमीन घोटाले में शामिल प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल समेत कई दूसरे कैदियों की भूमिका थी. सूचना यह भी है कि जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन और बाहर से भी मदद पहुंचाई जा रही थी.

कोर्ट से आदेश लेकर रेड: साजिश की सूचना मिलने पर ईडी की टीम रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार शुक्रवार की शाम पहुंची थी. सूचना के मुताबिक जेल गेट पर भी ईडी टीम को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा तब जाकर जेल का गेट खुला. ईडी ने जेल में बंद आरोपियों के वार्ड को खंगाला लेकिन उस दौरान किसी के पास से मोबाइल नहीं मिला. आरोपियों से जेल के भीतर पूछताछ भी की गई. इससे पहले ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े ईसीआईआर में कोर्ट से जेल में छापेमारी संबंधित वारंट हासिल किया था.

रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में परिवर्तन निदेशालय (ईडी) के द्वारा छापेमारी की गई है. मिली जानकारी के अनुसार रांची जेल के अंदर से ही ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही थी. एजेंसी ने इससे जुड़े कई साक्ष्य जेल के अंदर से जुटाए हैं.

ये भी पढ़ें- धनबाद में ईडी की दबिश, दो बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

कई अफसरों को फंसाने की साजिश: झारखंड में जमीन, बालू, शराब और अवैध खनन जैसे घपले घोटाले की जांच कर रहे ईडी के अधिकारियों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिश रची गई थी. सूचना के अनुसार ईडी के एक अफसर को धुर्वा थाने के द्वारा एसटी-एससी केस में आरोपित करने के बाद एक बार नए सिरे से एक गंभीर किस्म के आरोप में फंसाने की साजिश जेल से ही रची गई थी.

जानकारी के अनुसार एक महिला को भी केस दर्ज कराने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन एजेंसी को एन मौके पर इसकी सूचना मिल गई. इस मामले में ईडी के द्वारा कई अहम तथ्य और साक्ष्य जुटाए गए है. सूत्र बताते हैं कि इस साजिश में अवैध खनन और जमीन घोटाले में शामिल प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल समेत कई दूसरे कैदियों की भूमिका थी. सूचना यह भी है कि जेल में बंद आरोपियों को जेल प्रशासन और बाहर से भी मदद पहुंचाई जा रही थी.

कोर्ट से आदेश लेकर रेड: साजिश की सूचना मिलने पर ईडी की टीम रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार शुक्रवार की शाम पहुंची थी. सूचना के मुताबिक जेल गेट पर भी ईडी टीम को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा तब जाकर जेल का गेट खुला. ईडी ने जेल में बंद आरोपियों के वार्ड को खंगाला लेकिन उस दौरान किसी के पास से मोबाइल नहीं मिला. आरोपियों से जेल के भीतर पूछताछ भी की गई. इससे पहले ईडी ने जमीन घोटाले से जुड़े ईसीआईआर में कोर्ट से जेल में छापेमारी संबंधित वारंट हासिल किया था.

Last Updated : Nov 3, 2023, 9:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.