ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के आवास समेत करीबियों के ठिकाने पर ईडी की रेड, आयकर से जुड़ा है मामला - ED raids in Jharkhand

झारखंड में कई जगहों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आयकर से जुड़े मामले में की जा रही है. विधायक प्रदीप यादव और उनके करीबियों के ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 30, 2023, 8:19 AM IST

Updated : May 30, 2023, 11:30 AM IST

रांचीः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े आयकर केस में विधायक के करीबियों के यहां ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी रांची सहित कई दूसरे जिलों में भी चल रही है.

बताया जा रहा है कुल 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गोड्डा में पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास में ईडी की रेड पड़ी है. घर के अंदर परिवार के सदस्य हैं. वहीं प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के घर भी छापेमारी हुई. साथ ही स्काई ब्लू होटल में ईडी का छापा पड़ा है. ये होटल श्यामा कांत यादव का है, गोड्डा के बड़े ठेकेदारो में गिने जाते हैं. इन तीनों के घर कुछ दिन पहले भी रेड हुई थी. लेकिन इस बार एक नया नाम मनोज अकेला का भी जुड़ा है. जो वैसे तो प्रखंड कर्मी है लेकिन वे परिवार के सदस्य के नाम से ठेकेदारी भी करते हैं बड़े ठेकेदार के रूप में उनकी पहचान है.

क्या है मामला: गौरतलब है कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को रेफर कर दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.

कहां हुई थी आयकर विभाग की रेडः पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास के अलावा उनके पीए देवेंद्र पंडित और विधायक के मित्र के स्काई ब्लू होटल में भी छापा मारा था. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई थी कि विधायक के कई करीबियों के माध्यम से पैसों का निवेश किया गया है. पिछले साल नवंबर महीने में विधायक प्रदीप यादव के अलावा कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. इसके अलावा बेरमो के कोयला कारोबारी अजय कुमार सिंह, लक्की सिंह, गोड्डा के होटल स्काई ब्लू के मालिक रमाकांत यादव, दुमका नप उपाध्यक्ष पीएचडी ठेकेदार विनोद कुमार लाल, रांची के पूर्व बीडीओ अपूर्व, खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर, कारोबारी शाह ब्रदर्स के यहां भी कार्रवाई हुई थी. आयकर की जांच में यह बात सामने आई थी कि टैक्स चोरी के लिए गैर कानूनी तरीके अपनाए गए थे. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि कई लोगों ने अचल संपत्तियों में निवेश किया है जिसके स्रोत का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है ऐसे में इस मामले की जांच ईडी से करवाने से करवाने की सिफारिश की गई.

रांचीः कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव से जुड़े आयकर केस में विधायक के करीबियों के यहां ईडी ने दबिश दी है. जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के आधार पर ईडी की यह कार्रवाई शुरू हुई है. ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी रांची सहित कई दूसरे जिलों में भी चल रही है.

बताया जा रहा है कुल 12 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. गोड्डा में पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास में ईडी की रेड पड़ी है. घर के अंदर परिवार के सदस्य हैं. वहीं प्रदीप यादव के पीए देवेंद्र पंडित के घर भी छापेमारी हुई. साथ ही स्काई ब्लू होटल में ईडी का छापा पड़ा है. ये होटल श्यामा कांत यादव का है, गोड्डा के बड़े ठेकेदारो में गिने जाते हैं. इन तीनों के घर कुछ दिन पहले भी रेड हुई थी. लेकिन इस बार एक नया नाम मनोज अकेला का भी जुड़ा है. जो वैसे तो प्रखंड कर्मी है लेकिन वे परिवार के सदस्य के नाम से ठेकेदारी भी करते हैं बड़े ठेकेदार के रूप में उनकी पहचान है.

क्या है मामला: गौरतलब है कि पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी. इस दौरान आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी. कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग ने इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को रेफर कर दिया था. उसी केस के आधार पर ईडी मामले की तफ्तीश में जुटी हुई थी जब इस मामले में नए तथ्य शामिल हुए तब यह छापेमारी शुरू की गई है.

कहां हुई थी आयकर विभाग की रेडः पिछले साल 4 नवंबर को आयकर विभाग ने विधायक प्रदीप यादव के सरकंडा स्थित आवास के अलावा उनके पीए देवेंद्र पंडित और विधायक के मित्र के स्काई ब्लू होटल में भी छापा मारा था. जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई थी कि विधायक के कई करीबियों के माध्यम से पैसों का निवेश किया गया है. पिछले साल नवंबर महीने में विधायक प्रदीप यादव के अलावा कांग्रेस विधायक अनूप सिंह के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई थी. इसके अलावा बेरमो के कोयला कारोबारी अजय कुमार सिंह, लक्की सिंह, गोड्डा के होटल स्काई ब्लू के मालिक रमाकांत यादव, दुमका नप उपाध्यक्ष पीएचडी ठेकेदार विनोद कुमार लाल, रांची के पूर्व बीडीओ अपूर्व, खनन पदाधिकारी आनंद मोहन ठाकुर, कारोबारी शाह ब्रदर्स के यहां भी कार्रवाई हुई थी. आयकर की जांच में यह बात सामने आई थी कि टैक्स चोरी के लिए गैर कानूनी तरीके अपनाए गए थे. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई थी कि कई लोगों ने अचल संपत्तियों में निवेश किया है जिसके स्रोत का पूरी तरह से खुलासा नहीं हो सका है ऐसे में इस मामले की जांच ईडी से करवाने से करवाने की सिफारिश की गई.

Last Updated : May 30, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.