ETV Bharat / state

ED Raid in Jharkhand: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के यहां ईडी की रेड, रांची सहित 24 ठिकानों पर दबिश - ED Raid in Jharkhand

ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के यहां रेड की है. चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर ईडी ने एक साथ दबिश दी है.

ED Action in Ranchi
रांची ईडी ऑफिस
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:23 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 10:12 AM IST

रांची: ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के अशोकनगर, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और दिल्ली स्थित वीरेंद्र राम के ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने रेड की है. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साल 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर पर छापामारी की थी, इस दौरान राम के घर से 2.45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे. इसी मामले को लेकर ईडी ने वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मंगलवार से छापेमारी शुरू की है.

ये भी पढ़ें: Kolkata Cash Case: ईडी ने अरगोड़ा थानेदार को दूसरी बार भेजा समन, जीरो एफआईआर मामले में कर सकती है पूछताछ

कहां-कहां हो रही है रेड: ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने छापेमारी की है. यह 24 ठिकाने देश की राजधानी दिल्ली, झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ जमशेदपुर हिसार और सिवान में स्थित है. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम सरकार के काफी चहेते माने जाते हैं. उनके यहां ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पास काफी नामी और बेनामी संपत्ति है. जमशेदपुर के शिव गंगा अपार्टमेंट और मानगो के वसुंधरा स्टेट में भी उनका एक-एक फ्लैट है. इसके अलावा जमशेदपुर के ही ग्रीन वाटिका में उनके दो डुप्लेक्स हैं. पटना, दिल्ली जैसे शहरों में भी उनकी कई संपत्तियां हैं जो बेनामी है. हाउसिंग बोर्ड में रहते हुए भी वीरेंद्र राम पर कई तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे. इसके बावजूद वह सरकार के चहेते बने रहे और प्रमुख पदों पर विराजमान रहे.

साल 2019 में हुई थी रेड: साल 2019 में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरेंद्र राम के जमशेदपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी इस छापेमारी में 2.45 करोड़ रुपये नगद मिले थे. जांच में यह बात सामने आई थी कि बरामद पैसे वीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति थी.

पत्नी लड़ना चाहती थी चुनाव: सत्ता के गलियारे से लेकर अफसरशाही तक वीरेंद्र राम की काफी मजबूत पकड़ है. उनकी पत्नी जमशेदपुर या रांची से चुनाव भी लड़ना चाहती थी. हालांकि, बात नहीं बनी जिसकी वजह से उनका चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया.

रांची: ईडी ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के अशोकनगर, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और दिल्ली स्थित वीरेंद्र राम के ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने रेड की है. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साल 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर पर छापामारी की थी, इस दौरान राम के घर से 2.45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे. इसी मामले को लेकर ईडी ने वीरेंद्र राम के ठिकानों पर मंगलवार से छापेमारी शुरू की है.

ये भी पढ़ें: Kolkata Cash Case: ईडी ने अरगोड़ा थानेदार को दूसरी बार भेजा समन, जीरो एफआईआर मामले में कर सकती है पूछताछ

कहां-कहां हो रही है रेड: ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेंद्र राम के कुल 24 ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने छापेमारी की है. यह 24 ठिकाने देश की राजधानी दिल्ली, झारखंड की राजधानी रांची के साथ-साथ जमशेदपुर हिसार और सिवान में स्थित है. ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर विरेंद्र राम सरकार के काफी चहेते माने जाते हैं. उनके यहां ईडी की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है.

जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के पास काफी नामी और बेनामी संपत्ति है. जमशेदपुर के शिव गंगा अपार्टमेंट और मानगो के वसुंधरा स्टेट में भी उनका एक-एक फ्लैट है. इसके अलावा जमशेदपुर के ही ग्रीन वाटिका में उनके दो डुप्लेक्स हैं. पटना, दिल्ली जैसे शहरों में भी उनकी कई संपत्तियां हैं जो बेनामी है. हाउसिंग बोर्ड में रहते हुए भी वीरेंद्र राम पर कई तरह की अनियमितता के आरोप लगे थे. इसके बावजूद वह सरकार के चहेते बने रहे और प्रमुख पदों पर विराजमान रहे.

साल 2019 में हुई थी रेड: साल 2019 में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वीरेंद्र राम के जमशेदपुर स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी इस छापेमारी में 2.45 करोड़ रुपये नगद मिले थे. जांच में यह बात सामने आई थी कि बरामद पैसे वीरेंद्र राम के द्वारा कमाई गई अवैध संपत्ति थी.

पत्नी लड़ना चाहती थी चुनाव: सत्ता के गलियारे से लेकर अफसरशाही तक वीरेंद्र राम की काफी मजबूत पकड़ है. उनकी पत्नी जमशेदपुर या रांची से चुनाव भी लड़ना चाहती थी. हालांकि, बात नहीं बनी जिसकी वजह से उनका चुनाव लड़ने का सपना अधूरा रह गया.

Last Updated : Feb 21, 2023, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.