ETV Bharat / state

रांची में कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च, सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में ईडी कार्यालय का घेराव

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पूछताछ को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का देशव्यापी विरोध जारी है. इसी बीच रांची में भी कांग्रेस का सत्याग्रह मार्च शुरू हो चुका है, जहां कांग्रेस नेता मंत्री पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले हैं.

ED office gherao in Ranchi
ED office gherao in Ranchi
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 3:04 PM IST

रांची: कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता 21 जुलाई को देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रांची के ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले हैं. रांची में पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर (ED Office) तक सत्याग्रह मार्च निकाला गया है. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सभी कांग्रेस मंत्री, विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक समेत कई नेता शामिल हैं.

इसे भी पढें: National Herald Case: ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी

ईडी का टूल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारे अध्यक्ष की छवि धूमिल करने के लिए ईडी केंद्र के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी से इसी तरह पांच दिन पूछताछ किया उसमें नतीजा क्या निकला यह बताएं.

देखें पूरी खबर


सोनिया गांधी को फंसाने का आरोप: राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि वह मर्म आहत हैं कि उनकी पार्टी के शीर्षस्थ नेता को राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता अपना दर्द प्रकट करने आए हैं और इस तरह के प्रदर्शन का असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी मानते हैं कि नेशनल हेराल्ड मामले में उन्हें सिर्फ टार्चर किया जा रहा है.

सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे मंत्री


संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप: राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जिसका विरोध राज्य और देशभर में किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में नहीं है बल्कि देश में संवैधानिक संस्थाएं जीवित और अक्षुण्ण रहे, इसके लिए देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आए हैं.

देश भर में प्रदर्शन: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले जब राहुल गांधी से इसी मामले में ईडी की पूछताछ हुई थी तब भी दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था, तब रांची में ईडी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम इसलिए टाल दिया गया था क्योंकि डोरंडा थाना क्षेत्र जहां ईडी का कार्यालय है, उस क्षेत्र में धारा 144 लगी थी. उस समय पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन कर ईडी और केंद्र सरकार का विरोध किया था.

ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी: इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गई हैं. वहीं, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

रांची: कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता 21 जुलाई को देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रांची के ईडी कार्यालय का घेराव करने निकले हैं. रांची में पुराने विधानसभा मैदान से हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर (ED Office) तक सत्याग्रह मार्च निकाला गया है. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित सभी कांग्रेस मंत्री, विधायक, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला संयोजक समेत कई नेता शामिल हैं.

इसे भी पढें: National Herald Case: ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी

ईडी का टूल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप: प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि हमारे अध्यक्ष की छवि धूमिल करने के लिए ईडी केंद्र के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय को एक टूल के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले राहुल गांधी से इसी तरह पांच दिन पूछताछ किया उसमें नतीजा क्या निकला यह बताएं.

देखें पूरी खबर


सोनिया गांधी को फंसाने का आरोप: राज्य के वित्त मंत्री और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा कि वह मर्म आहत हैं कि उनकी पार्टी के शीर्षस्थ नेता को राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता अपना दर्द प्रकट करने आए हैं और इस तरह के प्रदर्शन का असर पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी मानते हैं कि नेशनल हेराल्ड मामले में उन्हें सिर्फ टार्चर किया जा रहा है.

सोनिया गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे मंत्री


संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप: राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि केंद्र की सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जिसका विरोध राज्य और देशभर में किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में नहीं है बल्कि देश में संवैधानिक संस्थाएं जीवित और अक्षुण्ण रहे, इसके लिए देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर आए हैं.

देश भर में प्रदर्शन: सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले जब राहुल गांधी से इसी मामले में ईडी की पूछताछ हुई थी तब भी दिल्ली सहित देशभर में कांग्रेस नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया था, तब रांची में ईडी कार्यालय का घेराव कार्यक्रम इसलिए टाल दिया गया था क्योंकि डोरंडा थाना क्षेत्र जहां ईडी का कार्यालय है, उस क्षेत्र में धारा 144 लगी थी. उस समय पार्टी के नेताओं ने पार्टी कार्यालय में ही धरना प्रदर्शन कर ईडी और केंद्र सरकार का विरोध किया था.

ईडी ऑफिस पहुंची सोनिया गांधी: इधर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय पहुंच गई हैं. वहीं, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली में ED की पूछताछ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

Last Updated : Jul 21, 2022, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.