रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का सामना करेंगे, 24 अगस्त यानी आज सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार मुख्यमंत्री ईडी के सवालों का सामना करने का मन बना चुके हैं. सब कुछ ठीक रहा तो मुख्यमंत्री दिन के गुरुवार को सुबह 11 से 12 के बीच में ईडी दफ्तर पहुंचेंगे. हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि किसी ने भी नहीं की है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने फिर जारी किया समन, 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया
सीएम ने बना लिया है मन! जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के सवालों का जवाब देने का मन बना लिया है. सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री दिन के 12:00 बजे के करीब ईडी दफ्तर पहुंच सकते हैं. हालांकि यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अगर मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे तो वे अपने वकील के माध्यम से पत्र ईडी को भेज सकते हैं.
एयरपोर्ट रोड की सुरक्षा बढ़ाई गईः मुख्यमंत्री के ईडी दफ्तर आने को लेकर भले ही सस्पेंस कायम है लेकिन ईडी की तरफ से भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सीआरपीएफ के जवानों को ईडी दफ्तर के आसपास तैनात किया गया है. वहीं एयरपोर्ट रोड की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. एयरपोर्ट रोड में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. एयरपोर्ट रोड की सुरक्षा जिस तरह से बढ़ाई गयी है, उसे देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ईडी के दफ्तर जरूर पहुंचेंगे.
क्या है पूरा मामलाः रांची में जमीन घोटाले से जुड़े केस में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है. ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए. इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही थी, वहीं ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी.
जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया. संभव है कि गुरुवार को सीएम ईडी के समक्ष उपस्थित हों. सूत्र बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री ईडी के सवालों का सामना करने का मन बना चुके हैं. क्योंकि अबतक सीएम के द्वारा समन के खिलाफ कोर्ट जाने की पुष्टि नहीं हुई है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, सीएम से पूछताछ की पूरी तैयारी की गई है. इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.