रांचीः शराब घोटाला मामले में मंगलवार को ईडी ने शराब कारोबारी दोनों सगे भाइयो योगेंद्र तिवारी और अमरेंद्र तिवारी से लंबी पूछताछ की. दोनों को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए एजेंसी के दफ्तर बुलाया था. वहीं मंगलवार को ही बिहार के पूर्व सीएम विनोदानंद झा के पोते अभिषेक झा का बयान भी ईडी के रांची जोनल आफिस में दर्ज कराया गया.
ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: शराब कारोबारी योगेंद्र से हुई पूछताछ, शराब के थोक कारोबार में गड़बड़ी को लेकर हो रही जांच
दोनों भाइयों को साथ बिठाकर हुई पूछताछः मंगलवार को ईडी ने शराब के थोक कारोबार के साथ-साथ देवघर जमीन घोटाले से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के केस में शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और उनके भाई अमरेंद्र तिवारी से पूछताछ की. मंगलवार की सुबह दस बजे ही अमरेंद्र तिवारी और योगेंद्र तिवारी के तीन कर्मियों को ईडी रांची जोनल आफिस में बुलाया गया था. इनसे तकरीबन दो बजे तक ईडी ने पूछताछ की गई. वहीं योगेंद्र तिवारी से दिन के डेढ़ बजे से देर रात तक पूछताछ हुई. योगेंद्र तिवारी से शनिवार और सोमवार को भी एजेंसी के अधिकारियों ने पूछताछ की थी. उनसे बुधवार को भी अधिकारी पूछताछ करेंगे.
स्टाफ को बनाया है कंपनी में निदेशकः जानकारी के मुताबिक, योगेंद्र तिवारी की कंपनियों में कई स्टाफ को निदेशक बनाया गया है. निदेशक बनाकर उनके बैंक खाते को योगेंद्र तिवारी ही हैंडल किया करता था. ईडी को जो दस्तावेज योगेंद्र तिवारी ने उपलब्ध कराए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है. साथ ही शराब के थोक कारोबार हासिल करने वाली सिंडिकेट के 19 कंपनियों की भी बारीकी से ईडी जांच कर रही है. योगेंद्र तिवारी और उसके पारिवारिक सदस्यों के बैंक खाते, सभी कंपनियों के बैंक खातों के साथ-साथ निदेशकों की पूरी पृष्टभूमि और उनसे जुड़े तमाम दस्तावेज की ईडी जांच कर रही है.
उधर से कैसे जाएं, कैमरा में गोली लगा होगा तोः योगेंद्र तिवारी दोपहर में जब ईडी कार्यालय पहुंचे तो सीधे एंट्री गेट में गए, वहां तैनात जवानों ने दूसरी तरफ जाने को कहा तो योगेंद्र ने इंकार कर दिया. दूसरी तरफ कैमरा मैन और कुछ पत्रकार खड़े थे.उनकी तरफ इशारा करते हुए योगेंद्र ने कहा कि उधर कोई कैमरा में गोली लगा के रखा होगा तब. इसके बाद योगेंद्र ने सुरक्षाकर्मी से केबिन में रखा तौलिया लिया, इसके बाद उससे चेहरा ढंक कर अंदर प्रवेश कर गए.
अभिषेक झा व एक अन्य का बयान दर्जः वहीं मंगलवार को ही देवघर में रायबंगला की जमीन की डील से जुड़े मामले में ईडी ने पूर्व सीएम विनोदानंद झा के पोते अभिषेक झा का बयान दर्ज किया. अभिषेक के साथ एक अन्य संदिग्ध का भी बयान ईडी ने इस मामले में दर्ज किया. राय बंगला की जमीन के केस में भाजपा नेता अभिषेक झा के आवास पर 23 अप्रैल को छापेमारी हुई थी.