ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन के लिए ईडी ने 200 से अधिक सवाल किए तैयार, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त - अवैध खनन मामले में सीएम

हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के सामने उपस्थित होंगे. ईडी सूत्रों कि माने ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के लिए 200 से अधिक सवाल तैयार किए हैं. वहीं सीएम जब ईडी के दफ्तर में जाएंगे उस वक्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ED has prepared more than 200 questions for cm Hemant Soren
ED has prepared more than 200 questions for cm Hemant Soren
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 10:43 PM IST

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से 17 नवंबर को ईडी के सवालों का सामना करेंगे. जानकारी के अनुसार ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम से पूछताछ के लिए करीब 200 सवाल तैयार किए हैं. जिसका जबाब सीएम हेमंत को देना होगा.

ये भी पढ़ें: जब तक ईडी दफ्तर में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, तब तक मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे यूपीए के विधायक



गुरुवार को होगी पूछताछ: सीएम हेमंत सोरेन से रांची के ईडी जोनल ऑफिस में गुरुवार यानी 17 नवम्बर को पूछताछ होगी. सीएम से पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंच चुकी है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को समन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.

किस किस तरह के सवालों का करना पड़ेगा सामना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास खनन विभाग भी है. ईडी ने अबतक की जांच में एक हजार करोड़ से अधिक का अवैध खनन और उसकी मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य जुटाए हैं. बतौर विभागीय मंत्री रहते हुए उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं, इन विषयों पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाएगा. वहीं उनके बरहेट विभाग प्रतिनिधि की संलिप्तता को लेकर भी उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्हें पंकज मिश्रा के गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं. पंकज मिश्रा ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, इस दौरान ईडी के गवाह समेत कई लोगों को धमकाने की बात सामने आयी. इस मामले में ईडी ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, उससे जुड़े मामले में भी सीएम से पूछताछ हो सकती है, साथ ही पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान सीएम के हस्ताक्षर वाले चेक मिले थे. इस मामले में सीएम को सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त: मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन जब ईडी दफ्तर जाने के लिए जब निकलेंगे तब उनके साथ काफी संख्या में भीड़ भी निकलेगी, इसे देखते हुए ईडी दफ्तर की सुरक्षा और राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किए गए हैं.

रांची: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से 17 नवंबर को ईडी के सवालों का सामना करेंगे. जानकारी के अनुसार ईडी ने अवैध खनन मामले में सीएम से पूछताछ के लिए करीब 200 सवाल तैयार किए हैं. जिसका जबाब सीएम हेमंत को देना होगा.

ये भी पढ़ें: जब तक ईडी दफ्तर में रहेंगे सीएम हेमंत सोरेन, तब तक मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे यूपीए के विधायक



गुरुवार को होगी पूछताछ: सीएम हेमंत सोरेन से रांची के ईडी जोनल ऑफिस में गुरुवार यानी 17 नवम्बर को पूछताछ होगी. सीएम से पूछताछ के लिए ईडी मुख्यालय से ज्वाइंट डायरेक्टर समेत तीन अधिकारियों की टीम रांची पहुंच चुकी है. ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए तकरीबन 200 सवालों की एक सूची तैयार की है. ईडी ने 3 नवंबर को पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया था, लेकिन तब मुख्यमंत्री ने तीन हफ्तों का वक्त मांगा था. बाद में दोबारा मुख्यमंत्री को समन कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा गया था.

किस किस तरह के सवालों का करना पड़ेगा सामना: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास खनन विभाग भी है. ईडी ने अबतक की जांच में एक हजार करोड़ से अधिक का अवैध खनन और उसकी मनी लाउंड्रिंग के साक्ष्य जुटाए हैं. बतौर विभागीय मंत्री रहते हुए उन्हें इसकी जानकारी थी या नहीं, इन विषयों पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछा जाएगा. वहीं उनके बरहेट विभाग प्रतिनिधि की संलिप्तता को लेकर भी उनसे पूछताछ की जाएगी कि उन्हें पंकज मिश्रा के गतिविधियों की जानकारी थी या नहीं. पंकज मिश्रा ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया, इस दौरान ईडी के गवाह समेत कई लोगों को धमकाने की बात सामने आयी. इस मामले में ईडी ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किए हैं, उससे जुड़े मामले में भी सीएम से पूछताछ हो सकती है, साथ ही पंकज मिश्रा के आवास पर छापेमारी के दौरान सीएम के हस्ताक्षर वाले चेक मिले थे. इस मामले में सीएम को सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.

सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त: मिली जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन जब ईडी दफ्तर जाने के लिए जब निकलेंगे तब उनके साथ काफी संख्या में भीड़ भी निकलेगी, इसे देखते हुए ईडी दफ्तर की सुरक्षा और राजधानी रांची में ट्रैफिक जाम की स्थिति ना हो इसके लिए पर्याप्त संख्या में बल तैनात किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.