रांचीः ईडी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कौशल्या टाउनशिप और कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड की 90.30 लाख की संपत्ति जब्त कर ली है. इसमें कंपनी के साथ अचल प्रॉपर्टी भी शामिल है. ईडी ने जिस कंपनी की संपत्ति जब्त की है, उसकी वजह से झारखंड सरकार को एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा था. पूर्व में इस मामले की जांच सीबीआई के द्वारा की जा रही थी, जिसके बाद ईडी ने भी इसकी जांच शुरू की थी.
ये भी पढ़ेंः ईडी ने मिड डे मील घोटाले के आरोपी संजय तिवारी पर कसा शिकंजा, रांची पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखा पत्र
90 लाख 38 हजार 912 रुपये की संपत्ति जब्तः ईडी ने मंगलवार को कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और कौशल्या टाउनशिप की सात अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. ईडी के द्वारा जब्त इन संपत्तियों की कीमत 90 लाख 38 हजार 912 रुपये आंकी गई है. ईडी के अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई में दर्ज केस के आधार पर ईडी ने मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग का केस दर्ज किया था. जांच के उपरांत इस मामले में जब्ती की कार्रवाई की गई है.
क्या है मामलाः सीबीआई की रांची स्थित आर्थिक अपराध शाखा में दर्ज केस के आधार पर 1.08 करोड़ रुपये के मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. दरअसल कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड ने झारखंड में सड़क निर्माण का ठेका लिया था. ईडी के अनुसंधान में यह पता चला कि मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) टाटानगर के 59 इनवॉइस को जमा किया था. इसमें 33 इनवॉइस ही सही पाए गए थे. जबकि 26 फर्जी इनवॉइस से 560.959 मीट्रिक टन अलकतरा के एवज में 1.08 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गई. जांच में पाया गया है कि फर्जी निकासी में पथ निर्माण विभाग के डालटेनगंज प्रमंडल से इंजीनियरों ने भी सहयोग किया था. ईडी की जांच में यह बात सामने आयी थी कि 1.08 करोड़ की रकम का इस्तेमाल कर कंपनी ने होटल और दूसरे तरह की संपत्ति बनाई थी.
सरकार को हुआ था घाटाः गलत इनवॉयस की वजह से सरकार को एक करोड़ 8 लाख 95 हजार 583 रुपये का नुकसान हुआ था. मामले सीबीआई ने जांच के बाद इस मामले में चार्जशीट दायर कर दिया था. सीबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ था. ईडी ने पहले भी इस मामले में छापेमारी की थी. तब ईडी ने लाखों रुपये खातों से जब्त किए थे. ईडी ने दावा किया है कि एजेंसी ने प्रोसिड आफ क्राइम से जमा की गई शत प्रतिशत राशि को जब्त कर लिया है.